राज्य के उच्च व तंत्र शिक्षा मंत्री तथा पुणे के पालकमंत्री चंद्रकांत पाटील का सूर्यदत्त ग्रुप ऑफ इन्स्टिटयूट द्वारा प्रा. डॉ. संजय चोरडिया के हाथो सत्कार
पुणे : महाराष्ट्र राज्य के उच्च व तंत्र शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटील को हाल ही में पुणे के पालकमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया. उनकी यह रास्त नियुक्ति और उच्च व तंत्र शिक्षा क्षेत्र में उन्होंने दिए योगदान के सम्मान में सूर्यदत्त ग्रुप ऑफ इन्स्टिटयूट द्वारा उन्हें ‘राष्ट्रीय सूर्यभूषण पुरस्कार-२०२२’ प्रदान किया गया. पुणेरी पगडी, सूर्यदत्त का स्कार्फ, सन्मानपत्र व भारत के नक्शा वाली ट्रॉफी देकर उन्हें सन्मानित किया गया.
‘सूर्यदत्त’ के संस्थापक अध्यक्ष प्रा. डॉ. संजय बी. चोरडिया व उपाध्यक्षा सुषमा चोरडिया के हाथो पाटील को यह पुरस्कार दिया गया. इस समय सूर्यदत्त ग्रुप ऑफ इन्स्टिट्यूट की सहायक उपाध्यक्षा स्नेहल नवलखा, संचालक प्रशांत पितालिया व प्रशांत गोलेचा, संदीप खर्डेकर आदी उपस्थित थे.
चोरडिया दम्पति ने पाटिल को सूर्यदत्त संस्थान के बारे में जानकारी दी. साथ ही उन्हें संस्था में आकर प्राचार्य, संचालक, शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी और छात्रों को मार्गदर्शन करने की विनती की. पाटिल ने भी उनकी यह विनती को स्वीकार कर सूर्यदत्त में आकर मार्गदर्शन करने का आश्वासन दिया. चंद्रकांत पाटील ने इस पुरस्कार के लिए आभार व्यक्त करते हुए ‘सूर्यदत्त’ के कार्य की प्रशंसा की.