पुणे की सिख संगत और सभी नागरिकों का तहे दिल से आभार :- सदर भोला सिंह अरोरा
पुणे देवेन्द्र सिंह तोमर की रिपोर्ट:-
पुणे : हाल ही में गुरद्वारा श्री गुरुसिंगसभा के चुनाव की प्रक्रिया पूर्ण हुई , आप सबके और खास करके सिख संगत पुणे के सहयोग व आशीर्वाद से मेरे द्वारा खड़ी की गई पेनल निर्विरोध पांच साल के लिए सन 2027 तक के लिए चुनाव पूर्ण हुआ है।
इसमें चुने हुए 15 सदस्यों के नाम इस प्रकार है ।
.सरदार भोला सिंघ जी अरोरा,सरदार रमिंदर सिंघ , राजपाल ,सरदार अमरजीत सिंघ नारंग,सरदार भजन सिंघ, खंडूजा, सरदार राजिंदर सिंघ, राजपाल, सरदार अजीत सिंघ जी खंडूजा ,सरदार गुरप्रीत सिंघ शर्मा,सरदार रणजीत सिंघ, अरोरा ,सरदार सुरिंदर सिंघ जी छाबड़ा, सरदार परमजीत सिंघ राजपाल ,सरदारनी तनवीर कौर जी अरोरा, सरदार अमरजीत सिंघ जी बांगड़ , सरदार परमजीत सिंघ जी कलस्के , सरदार जसप्रीत सिंघ सलूजा,सरदार बचित्तर सिंघ बच्चन सिंघ ,कल्याणी और सभी को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया।
पुणे शहर के सभी सीखो से और नागरिकों से वादा किया जाता की गुरद्वारा गणेश पेठ के नई कमेटी के द्वारा आने वाले समय में सभी के सामाजिक, राजनैतिक व देश, राज्य व शहर की भलाई में पूरा योगदान दिया जायेगा.
एक बार फिर से सभी लोगों का तहे दिल से धन्यवाद