वर्ल्ड आर्थरायटिस डे के अवसर पर विशेष कार्यक्रम संपन्न
पुणे : आर्थरायटिस की समस्या रहे लोगों को मदद करने के लिए काम करनेवाली मिशन आर्थ्रायटिस इंडिया (माई) और सेंटर फॉर र्हुमॅटिक डिसीझेस् (सीआरडी) द्वारा वर्ल्ड आर्थरायटिस डे के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का पूना क्लब यहाँपर आयोजन किया गया था. इस दौरान प्रख्यात अस्थिरोगतज्ञ डॉ.के.एच.संचेती, मुक्तांगण केंद्र की संचालिका डॉ मुक्ता पुणे तांबेकर, सुप्रसिद्ध संधिवात विशेषज्ञ डॉ अरविंद चोप्रा, श्रीमती नहार, डॉ अजित दामले और नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ उदयन दीक्षित आदी मान्यवर उपस्थित थे.इस दौरान माई के वार्षिक अंक का प्रकाशन किया गया.डॉ अरविंद चोप्रा इनको अमेरिकन कॉलेज ऑफ़ र्हुमॅटॉलॉजी (एसीआर) मास्टर्स यह पुरस्कार प्राप्त करने के लिए उनका सम्मान डॉ.संचेती इनके हाथों से किया गया. पिछले 30 सालों में अबतक केवल 3 भारतीयों को यह पुरस्कार मिला है.इस कार्यक्रम का सूत्रसंचालन श्वेता कुलकर्णी और रानी पारसनिस इन्होंने किया.