आयसीएआय का दीक्षांत समारोह संपन्न
पुणे : इन्स्टिट्युट ऑफ चार्टर्ड अकाऊंटंटस् ऑफ इंडिया (आयसीएआय) 2022-23 के लिए राष्ट्रीय स्तर का दीक्षांत समारोह गुरुवार 6 अक्तूबर 2022 को संपन्न हुआ. इसका उदघाटन दिल्ली में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री सीए श्री. पियुष गोयल के हाथों से किया गया.आयसीएआय के अध्यक्ष सीए डॉ. देबाशीस मित्रा और उपाध्यक्ष सीए अनिकेत तलाठी ने नए स्नातकों को संबोधित किया. यह कार्यक्रम पुणे के बंटारा भवन बाणेर में आयोजित किया गया था 700 से भी अधिक विद्यार्थी और 500 से भी अधिक पालक इस समारोह के लिए उपस्थित थे. मराठा चेंबर ऑफ कॉमर्स, इंडस्ट्रीज अॅन्ड अॅग्रीकल्चर (एमसीसीआयए) के अध्यक्ष दीपक करंदीकर यह प्रमुख अतिथी और आमदार सिध्दार्थ शिरोळे यह सन्माननीय अतिथी के तौरपर उपस्थित थे. इस दौरान आयसीएआय के केंद्रिय परिषद सदस्य सीए चंद्रशेखर चितळे, डब्ल्यूआयआरसी ऑफ आयसीएआय के उपाध्यक्ष सीए यशवंत कासार, प्रादेशिक परिषद सदस्य सीए रुता चितळे, आयसीएआय पुणे के सचिव सीए प्रितेश मुनोत, कोषाध्यक्ष सीए. प्रणव आपटे, आयसीएआय के व्यवस्थापकीय समिती सदस्य सीए हृषीकेश बडवे व सीए अमृता कुलकर्णी आदी मान्यवर उपस्थित थे. आयसीएआय पुणे के अध्यक्ष सीए काशिनाथ पठारे ने उपस्थितों का स्वागत किया और विकासा पुणे की अध्यक्षा मौशमी शहा ने आभार व्यक्त किया.