जनसुनवाई में 115 आवेदन पत्रों में की गयी सुनवाई
रीवा एमपी: कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई में अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह तथा डिप्टी कलेक्टर संजीव पाण्डेय ने आमजनता से प्राप्त 115 आवेदन पत्रों में सुनवाई की। अपर कलेक्टर ने जनसुनवाई में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आवेदन पत्रों का सात दिवस में निराकरण करके प्रतिवेदन आनलाइन प्रस्तुत करें। आवेदन पत्रों के निराकरण की वरिष्ठ कार्यालयों द्वारा नियमित समीक्षा की जा रही है।
जनसुनवाई में ग्राम नयागांव के 20 व्यक्तियों ने जमीन के पट्टे के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने तहसीलदार रायपुर कर्चुलियान को आवेदन का परीक्षण कर समुचित कार्यवाही के निर्देश दिये। सेवानिवृत्त प्राचार्य जगन्नाथ पटेल निवास ग्राम तड़ौरा ने क्रमोन्नति वेतनमान के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निराकरण के आदेश दिये। संतेश्वर दुबे निवासी ग्राम पड़री ने गौशालाओं में आवारा मवेशियों को रखने के लिये आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिरमौर को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये। विश्वनाथ कोल तथा गया प्रसाद साकेत निवासी ग्राम रंगौली ने पत्नी की मृत्यु पर अनुग्रह राशि के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने जिला श्रमपदाधिकारी को प्रकरणों का निराकरण के निर्देश दिये। पुनई कोल निवासी जलदर ने सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाकर आवागमन बहाल करने के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने तहसीलदार गुढ़ को मौके पर जाकर कार्यवाही के निर्देश दिये। जनसुनवाई में सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।