जिलाधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में संचारी रोग (डेंगू) की बैठक आहूत की –
इटावा यूपी:- जिलाधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में संचारी रोग (डेंगू) की बैठक आहूत की गयी।
बैठक में बताया गया कि अब तक डेंगू की 3348 जांच की गयी जिसमें एलाइजा द्वारा 31 धनात्मक रोगी पाये गये एवं किट द्वारा 87 धनात्मक रोगी पाये गये। वर्तमान में जिला अस्पताल में 05 रोगी एवं मेडिकल कॉलेज सैंफई में 04 रोगी भर्ती है जिनका उपचार किया जा रहा है। जिनका स्वास्थ्य सामान्य है। जिलाधिकारी ने धनात्मक पाये गये गांवो में एन्टीलार्वा का छिड़काव कराये जाने, फॉगिग कराये जाने एवं जनपद स्तरीय संक्रामक टीम द्वारा कैम्प लगाकर बुखार पीड़ितों की जांच कराये जाने व औषधि का वितरण कराये जाने के निर्देश दिये। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में 612 निगरानी टीमों के द्वारा घरों में जाकर लोगो को डेंगू के प्रति जागरूक किया जा रहा है एवं इसके बचाव के बारें जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि आम-जन को डेंगू से बचाव के लिए फुल कपड़े पहनने, बुखार होने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाने, सिर हाथ-पांव एवं पेट पर पानी की पट्टी रखने, बुखार के समय पानी एवं अन्य तरल पदार्थो जैसे नारियल पानी, शिकंजी, ताजे फलों का रस इत्यादि का अधिक सेवन करनें, हल्के सूखे वस्त्र पहनने तथा कमरे को ठंडा रखने, बिना चिकित्सक की सलाह से अनावश्यक औषधियों का सेवन न करने की सलाह दी जा रही है।
मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में डेंगू धनात्मक रोगियों हेतु मेडिकल कॉलेज सैंफई में 50 बेड, जिला चिकित्सालय इटावा में 30 बेड, समस्त सामु०स्वा० केन्द्रों में प्रति सी०एच०सी० 08 बेड, 28 प्राथ०स्वा० केन्द्रों में प्रति पी०एच०सी० 02 बेड, पंडित रामादीन शर्मा चिकित्सालय बकेवर में 10 बेड, मेडिकल केयर यूनिट पचाराहा इटावा में 10 बेड की व्यवस्था की गयी है। इसके अतिरिक्त जिला चिकित्सालय इटावा एवं समस्त सामु०स्वा० केन्द्रों पर संचारी रोग हेल्प डेस्क की स्थापना की गयी है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि सभी चिकित्सालयों में डाक्टरों की टीम उपलब्ध रहे इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। जिलाधिकारी द्वारा मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को सूकर वाडो की साफ-सफाई कराने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश, मुख्य चिकित्सा अधिकारी गीताराम, जिला विकास अधिकारी दीनदयाल, समस्त अपर/उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी आदि उपस्थित रहे।