अवार्डपूणे

सूर्यदत्त’ के संस्थापक अध्यक्ष प्रा. डॉ. संजय बी. चोरडिया डिजिटल मीडिया संपादक पत्रकार संगठन द्वारा ‘राज्यस्तरीय महागौरव पुरस्कार 2022’ से सम्मान

सूर्यदत्त’ के संस्थापक अध्यक्ष प्रा. डॉ. संजय बी. चोरडिया डिजिटल मीडिया संपादक पत्रकार संगठन द्वारा ‘राज्यस्तरीय महागौरव पुरस्कार 2022’ से सम्मान

‘सूर्यदत्त’ के प्रा. डॉ. संजय बी. चोरडिया को ‘राज्यस्तरीय महागौरव पुरस्कार २०२२’

कॅबिनेट मिनिस्टर दीपक केसरकर व शंभूराज देसाई के हाथो भिलार में हुए सम्मलेन में प्रा. डॉ. संजय बी. चोरडिया को ‘राज्यस्तरीय महागौरव पुरस्कार २०२२’ प्रदान
डिजिटल मीडिया संपादक पत्रकार संघठन द्वारा आयोजित पहले राज्यस्तरीय सम्मलेन में सूर्यदत्त ग्रुप ऑफ इन्स्टिट्यूट के कार्य का हुआ सन्मान

भिलार/पुणे : राज्य के शालेय शिक्षण मंत्री दीपक केसरकर व राज्य उत्पादन शुल्क मंत्री शंभूराज देसाई के हाथो सूर्यदत्त ग्रुप ऑफ इन्स्टिट्यूट के संस्थापक अध्यक्ष प्रा. डॉ. संजय बी. चोरडिया को सन्मानित किया गया. डिजीटल मीडिया संपादक पत्रकार संगठन द्वारा आयोजित पहले राज्यस्तरीय सम्मेलन में प्रा. डॉ. संजय बी. चोरडिया को शैक्षणिक व सामाजिक क्षेत्र में दिए भरीव योगदान के लिए ‘राज्यस्तरीय महागौरव पुरस्कार २०२२’ प्रदान किया गया.

डिजिटल मीडिया संपादकों और पत्रकारों का पहला राज्यस्तरीय सम्मेलन हाल ही में सातारा जिले के किताबों के गांव भीलार में आयोजित किया गया था। इसका उद्घाटन राज्य के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने किया। शंभूराज देसाई, दीपक केसरकर के साथ खासदार श्रीनिवास पाटील, राज्य नियोजन मंडळ के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश क्षीरसागर, आमदार जयकुमार गोरे, जिल्हाधिकारी रुचेश जयवंशी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञानेश्वर खिलारी, पोलीस अधीक्षक समिर शेख, डिजीटल मीडिया संपादक पत्रकार संगठन के अध्यक्ष राजा माने, सातारा जिल्हा अध्यक्ष विकास भोसले आदी उपस्थित थे.

पुरस्कार को स्वीकार करते हुए प्रा. डॉ. संजय बी. चोरडिया ने कहा, “शिक्षण व सामाजिक क्षेत्र में काम करते समय हम यह देखते है कि, बदलते समय में डिजिटल पत्रकारिता अहम भूमिका निभा रही है. पत्रकारिता क्षेत्र में महत्वपूर्ण संपादको के संगठन द्वारा सूर्यदत्त को मिला यह पुरस्कार उत्साह बढ़ाएगा. छात्रों के सर्वांगीण विकास और रोजगाराभिमुख शिक्षण देने का हमारा कार्य और भी जोर से शुरू रहेगा. यह पुरस्कार मै सूर्यदत्त से संबंधित सभी घटकों को समर्पित करता हु. ‘सूर्यदत्त’ में सावित्रीबाई फुले पुणे विद्यापीठ से संलग्न मीडिया अँड कम्युनिकेशन्स में बीएजेएम, एमएजेएम, एमएस्सी यासह इव्हेन्ट मॅनेजमेंट जैसे कोर्सेस चलाए जाते है. पिछले २० सालो में १००० से ज्यादा छात्रों ने यहां से पढाई कर आज कई जानीमानी संस्थाओ में काम किया है. जिसमे मिडिया हाउसेस, प्रॉडक्शन हाउसेस, टीव्ही एवं रेडिओ में काम कर रहे है.”

चंद्रकांत पाटील म्हणाले, “समाज व राज्यकर्ते यांना योग्य दिशा दर्शवण्याचे काम माध्यमे प्रभावीपणे करत आहेत. यापुढे अशा पद्धतीचे काम माध्यमांनी करावे. पत्रकारांना आरोग्य, मुलांना शिक्षण तसेच राहण्यासाठी घरे याबरोबर जास्तीत जास्त सुविधा देण्याचा आमचा प्रयत्न राहील.”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button