निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्धारित दावे और आपत्तियों प्राप्त करने की अवधि की घोषणा की
विशाल समाचार टीम इटावा :-
इटावा यूपी: – अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी जय प्रकाश ने बताया कि कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा अर्हता दिनांक 01 जनवरी, 2023 के आधार पर होने वाले विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्धारित दावे और आपत्तियों प्राप्त करने की अवधि दिनांक 09 नवम्बर, 2022 से 08 दिसम्बर, 2022 के मध्य चार विशेष अभियान की तिथियों यथा- 12 नवम्बर, 2022 दिन शनिवार, 20 नवम्बर, 2022 दिन रविवार, 26 नवम्बर, 2022 दिन शनिवार एवं 04 दिसम्बर, 2022 दिन रविवार निर्धारित की गयी है। उक्त के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि अर्हत दिनांक 01 जनवरी, 2023 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान दिनांक 12 नवम्बर, 2022 दिन शनिवार को प्रथम विशेष अभियान का आयोजन किया गया है जिसमें जनसाधारण से दावे/आपत्तियां सम्बन्धित मतदान केन्द्र/मतदेय स्थलों पर पंदाभिहित अधिकारी/बी० एल० ओ० के माध्यम से प्राप्त की जायेगी।
उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पुनरीक्षण -2023 हेतु दिनांक 12 नवम्बर, 2022 दिन शनिवार को प्रथम विशेष अभियान में आपके विभाग के जिन भवनों में मतदेय स्थल स्थापित है उन भवनों को खुलवाने एवं पदाभिहित अधिकारी/बी० एल० ओ० को बूथ पर बैठने हेतु पर्याप्त फर्नीचर इत्यादि की व्यवस्था करने हेतु अपने स्तर से सम्बन्धित को निर्देशित करना सुनिश्चित करें, ताकि उक्त आयोजित प्रथम विशेष अभियान दिवस पर पदाभिहित अधिकारी/बूथ लेबिल अधिकारी अपने मतदेय स्थल पर उपस्थित रह सकें।