पुणे के पर्यटकों की पहली पसंद है कोच्चि
पुणे: पुणे के पर्यटक अपने केरल पर्यटन यात्रा में सबसे पहले शहर ‘कोच्चि’ की यात्रा करना पसंद करते हैं. इसके बाद नंबर आता है हिल स्टेशन ‘मुन्नार’ जिसे केरल में दक्षिण कश्मीर के नाम से जाना जाता है. पुणे के पर्यटक तीसरे स्थान पर ‘थेक्कडी’ हिल स्टेशन को प्राथमिकता देते है. जो पेरियार राष्ट्रीय उद्यान के लिए प्रसिद्ध है. इसके अलावा पुणेकर पर्यटकों ने केरल के पर्यटन स्थल अलाप्पुझा को चौथा स्थान दिया है, जो अपनी हाउसबोट के लिए प्रसिद्ध है. यह जानकारी केरल पर्यटन विभाग की ओर से पुणे में आयोजित एक कार्यक्रम में केरल पर्यटन अधिकारियों ने दी।
इस अवसर पर केरल पर्यटन अधिकारियों यह भी कहा की , संपन्न हुआ त्यौहारों का सीजन केरल के पर्यटन के लिये फायदेमंद था. उसमें घरेलू पर्यटकों की एक बड़ी संख्या ने राज्य का दौरा किया और कोविड के बाद पर्यटन के लिये उसके आकर्षण को साबित किया. केरल ने मौजूदा वर्ष की पहली तीन तिमाहियों के दौरान पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में घरेलू पर्यटकों की संख्या में 196 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी दर्ज की है। केरल में इस सितंबर तक नौ महीनों में कुल 1,33,80,000 घरेलू पर्यटक घूमने आए जोकि कोविड से पहले के साल 2019 की समान अवधि की तुलना में 1.49 प्रतिशत ज्यादा हैं।