लैंगिक हिंसा के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय महिला जागरूकता पखवाड़ा के तहत आम- अवाम को जागरूक करने के मद्देनजर रैली का आयोजन किया गया
सीतामढी बिहार: उक्त रैली का आयोजन महिला एवं बाल विकास निगम एवं जिला प्रशासन के तत्वधान में किया गया जिसे जिलाधिकारी सीतामढ़ी मनेश कुमार मीणा, उप विकास आयुक्त विनय कुमार एवं डीपीओ आईसीडीएस ने हरी झंडी दिखाकर रैली की रवानगी की।उक्त रैली समाहरणालय से शंकर चौक होते हुए जिला प्रोग्राम कार्यालय पहुंची। जागरूकता रैली के प्रतिभागी के रूप में सेविका/ सहायिका के साथ-साथ कमला हाई स्कूल एवं एमपी हाई स्कूल के बालक- बालिका ,स्वास्थ्य विभाग से आशा कार्यकर्ता एवं जीविका दीदियां शामिल थीं।
रैली का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के विरुद्ध होने वाले विभिन्न प्रकार की हिंसा एवं और असमानता को कैसे रोका जाए एवं लोगों को इससे संबंधित कानूनों की जानकारी देना शामिल था। खासकर ,पुरुषों का संवेदीकरण करना एवं घरेलू एवं कामकाजी महिलाओं के साथ होने वाले हिंसा के विरुद्ध आवाज उठाने से संबंधित बने कानून के प्रति जागरूक करना था।
मौके पर मौजूद जिलाधिकारी ने कहा कि *विभिन्न प्रकार के हिंसा जैसे भ्रूण हत्या, शिक्षा से वंचित रखना, बेटा पैदा करने के लिए अनुचित दबाव देना, आर्थिक हिंसा, मनोवैज्ञानिक हिंसा ,दहेज प्रथा आदि विषयों के खिलाफ आवाज उठावे एवं लैंगिक हिंसा के विरुद्ध लोगों को जागरूक करने के मद्देनजर विभिन्न माध्यमों से अभियान चलाना सुनिश्चित किया जाए।*
25 नवंबर 2022 से 10 दिसंबर 2022 तक होने वाले जागरूकता कार्यक्रम के तहत महिला एवं बाल विकास निगम के निर्देश पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के द्वारा जिला ,प्रखंड, पंचायत ,वार्ड में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करवाया जा रहा है।