7 दिसंबर को बदलें कोर्ट
जिला पदाधिकारी राजेश देशमुख द्वारा फरफर अदालत में उपस्थित होकर लंबित अभिलेख जारी करने की अपील
विशाल समाचार टीम पुणे की रिपोर्ट:-
पुणे : किसानों सहित सभी के जीवन में ‘सात-बड़ा’ का विशेष महत्व है। इसलिए महाराजस्व अभियान के तहत जिला प्रशासन ने 7-12 तारीख यानी 7 दिसंबर को जिले के सभी तालुकों में अंचल स्तरीय पुनरीक्षण न्यायालयों का आयोजन किया है.
फेरफार अदालत का आयोजन नागरिकों के मामलों के त्वरित निस्तारण की दृष्टि से किया जाता है। इस समय कलेक्टर ने सातबारा में त्रुटि को बिना कन्वर्जन कोर्ट के सुधारे जाने तथा निर्धारित अवधि में शिकायत अभिलेख जारी करने, नागरिकों के शिकायती आवेदनों के अनुरूप तालुका स्तर पर शिकायतों का निराकरण करने, आवेदनों को स्वीकार करने के निर्देश दिये. संजय गांधी हितग्राहियों के छात्रों के शैक्षिक कार्य हेतु जाति, आय आदि प्रमाण पत्र वितरित करना। राजेश देशमुख ने दिया।
जिन व्यक्तियों की संशोधन प्रविष्टियाँ लम्बित हैं, वे 7 दिसम्बर को संबंधित बोर्ड के मुख्यालय में आयोजित संशोधन न्यायालय में उपस्थित हों। इस दौरान जिला कलक्टर ने बोर्ड के अधिकारियों से आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने और उनका रिकॉर्ड जारी करने की अपील भी की. देशमुख ने किया है।
000