बसपा की ओर से 12 दिसंबर को पुणे जिला प्रशासन कलेक्टर कार्यालय के सामने जाहिर निषेद
विशाल समाचार टीम पुणे:-
पुणे : महाराष्ट्र राज्य के उच्च व तंत्र शिक्षण मंत्री एवं भाजपा के जेष्ठ नेता चंद्रकांत पाटिल ने पाठशाला वनाने के लिए महात्मा फुले ,डां.बाबासाहब अंबेडकर व कर्मवीर भाऊराव पाटिल ने लोगों से भीख मांगने वाले विवादास्पद बयान दिया है।इस विवादास्पद से बहुजन समाज पार्टी सार्वजनिक रूप से निंदा कर रही है।। इस महापुरुष के काम को भीख कहना उनके काम का अपमान है। पाटिल ने यह बयान इसलिए दिया है क्योंकि उन्हें भीख मांगने और सार्वजनिक पंजीकरण में अंतर नहीं पता है। इन महापुरुषों के नाम पर चुनाव में वोट बटोर कर सत्ता में आना और सत्ता में आते ही ऐसे बयान देकर उनका अपमान करना उनको यह बात केंद्र सरकार सिखाती है यह लगातार हो रहा है।चंद्रकांत पाटिल ने समय-समय पर कई विवादित बयान दिए हैं।
बसपा की ओर से 12 दिसंबर को पुणे जिला प्रशासन कलेक्टर कार्यालय के सामने जाहिर निषेद किया जायेगा।
महाराष्ट्र में- बसपा के प्रभारी डॉ. हुलगेश चलवादी ने कहा।