पालक मंत्री पर स्याही हमले के विरोध में आंदोलन!
पुणे: पालकमंत्री श्री चंद्रकांतदादा पाटिल पर कायरतापूर्ण स्याही से हमले के विरोध में नगर अध्यक्ष जगदीश मुलिक के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया. विचारों से विचारों का प्रतिकार न होने के कारण असामाजिक तत्वों ने जानबूझकर और चोट पहुँचाने के इरादे से पूज्य दादा पर आक्रमण किया। ऐसा तब हुआ जब दादा ने इसके लिए माफी मांगी। इस प्रवृत्ति के खिलाफ और खासकर हमले के मास्टरमाइंड के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए प्रतिबंध दर्ज किया गया था।
विश्वासघात और अवसरवादिता से राज्य को मिली सत्ता की हानि से विरोधियों में निराशा छा गई है। प्रदेश में शांति का माहौल बिगाड़ कर विपक्ष लगातार कानून व्यवस्था की समस्या पैदा करने की कोशिश कर रहा है. भाजपा का हर कार्यकर्ता उदारवादी और भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर संविधान की मर्यादा में रहकर काम करेंगे।और काम करते हैं।
इस मौके पर हमने भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
इस मौके पर नगर अध्यक्ष जगदीश मुलिक, विधायक मधुरीताई मिसाल, प्रदेश महासचिव मुरलीधर मोहोल, विधायक भीमराव अण्णा तपकीर, सिद्धार्थ शिरोले, सुनील कांबले, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष योगेश तिलकर, पुणे प्रभारी धीरज घाटे, गणेश बिडकर, संघ महामंत्री बैठक में सचिव राजेश पाण्डेय, महासचिव गणेश घोष, राजेश येनपुरे, दीपक पोटे, दीपक नागपुरे, दत्ताभाऊ खाड़े, संदीप लोनकर, बापू मानकर, नगरसेवक, मंडल अध्यक्ष सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे.