15 एवं 16 दिसम्बर- 2022 तक जिले के सभी शस्त्र अनुज्ञप्ति धारियों को स्थानीय थाना में शस्त्रों का भौतिक सत्यापन कराने का दिया गया निर्देश
सीतामढी बिहार: आगामी नगर पालिका आम निर्वाचन -2022 के परिपेक्ष्य में सीतामढ़ी जिला अंतर्गत सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी के द्वारा अपने शस्त्र का भौतिक सत्यापन कराया जाना अनिवार्य है। इस संबंध में जिला दंडाधिकारी -सह- जिलाधिकारी सीतामढ़ी मनेश कुमार मीणा ने निर्देश दिया है कि सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी अपने शस्त्र का भौतिक सत्यापन स्थानीय थाना में दिनांक
15-12-2022 एवं 16 -12-2022 को किसी दिन संबंधित थानाध्यक्ष एवं प्रतिनियुक्त अधिकारी की उपस्थिति में कराना सुनिश्चित करेंगे।उक्त समय सीमा के अंतर्गत अपने शस्त्रों का सत्यापन नहीं कराए जाने की स्थिति में शस्त्र अनुज्ञप्ति निलंबित करते हुए रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी।
आगामी नगर पालिका आम निर्वाचन- 2022 के निमित्त शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने हेतु इस जिला के शस्त्र अनुज्ञप्ति धारियों के शस्त्र अनुज्ञप्ति पर आधारित शस्त्रों का थाना वार भौतिक सत्यापन के लिए अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गई है। प्रतिनियुक्त अधिकारियों एवं सभी थानाध्यक्षों को इस आशय का निर्देश दिया गया है कि वे सभी थानों में 15 दिसम्बर से 16 दिसम्बर तक 11:00 बजे पूर्वाहन से 3:00 अपराह्न तक शस्त्र सत्यापन करना सुनिश्चित करेंगे।साथ ही निर्देश दिया गया है कि निर्धारित तिथि को शस्त्रों का भौतिक सत्यापन करने के पश्चात सत्यापन प्रतिवेदन जिला को भेजना सुनिश्चित करेंगे।
*डीपीआरओ*