कलेक्टर ने पंचायत उप निर्वाचन संपन्न कराने के लिए नियुक्त किये नोडल अधिकारी
रीवा एमपी: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प ने त्रि-स्तरीय पंचायतराज का उप निर्वाचन संपन्न कराने के लिए नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किये हैं। उन्होंने जिला निर्वाचन कार्यालय, नाम निर्देशन जमा, प्रशिक्षण, मतदान सामग्री वितरण स्थल, सामग्री वापसी एवं मतगणना स्थल में फायर ब्रिागेड की व्यवस्था पेयजल एवं साफ-सफाई के लिए नगर पालिक निगम के अधीक्षण यंत्री शैलेन्द्र शुक्ला को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
कलेक्टर ने मतगणना स्थल में स्वल्पाहार एवं नास्ते की व्यवस्था के लिए जिला आपूर्ति नियंत्रक शैलेन्द्र सिंह को नोडल अधिकारी और सहायक आपूर्ति अधिकारी सुभाष द्विवेदी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। जोनल अधिकारियों के साथ चिकित्सकों की व्यवस्था (दवाईयों की किट सहित) के लिये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनएन मिश्रा को नोडल अधिकारी तथा डॉ. प्रदीप शुक्ला को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। मतदान सामग्री वितरण, वापसी, मतगणना आदि की व्यवस्था लाइट, माईक, टेण्ट, शामियाना, फर्नीचर की व्यवस्था के लिए कार्यपालन यंत्री भवन एवं सड़क निर्माण केके गर्ग को नोडल अधिकारी, सुधीर कुमार शुक्ला को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने अवकाश स्वीकृत, मैनपावर मैनेजमेंट के लिए संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय को नोडल आफिसर तथा जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी मनीष पटेल तथा लोक सेवा प्रबंधक रविकांत पाण्डेय को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
कलेक्टर ने मतदान दल, मतगणना दल सेक्टर मजिस्ट्रेट के प्रशिक्षण, के लिए प्राध्यापक डॉ. अमरजीत सिंह को नोडल अधिकारी एनआरएलएम के प्रबंधक अजय सिंह तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के सहायक संचालक आशीष द्विवेदी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने मतदाता जागरूकता सेंस अभियान के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी प्रतिभा पाण्डेय को नोडल अधिकारी तथा सहायक संचालक महिला बाल विकास आशीष द्विवेदी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। कलेक्टर ने कम्यूनिकेशन प्लान बनाने, के लिए जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक यूबी तिवारी को नोडल अधिकारी तथा ई-गवर्नेंस सोसायटी के प्रबंधक आशीष दुबे एवं लोक सेवा प्रबंधक रविकांत पाण्डेय को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने ईव्हीएम के प्रबंधन के लिए पीएचई मैकेनिक खण्ड के कार्यपालन यंत्री पंकज राव गोरखेड़ को नोडल आफिसर तथा रमकुड़वा हाई स्कूल के प्राचार्य डॉ. सुमेश डाकवाले एवं पाडेन टोला शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य एमएफ सिद्दीकी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन प्लान तैयार करने के लिए कृषि विकास अधिकारी रवीन्द्र सिंह को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। मतगणना के दौरान टैबुलेशन एवं सारणीकरण तथा नाम निर्देशन की समीक्षा करने के लिए योजना एवं सांख्यिकीय विभाग के संयुक्त संचालक राजेश साकेत को नोडल अधिकारी तथा अन्वेशक रमाशंकर सिंह को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
कलेक्टर ने कानून व्यवस्था, विशेष पुलिस अधिकारियों को सूचीबद्ध कर पुलिस बल की शक्तियां प्रदान करने, हेल्पलाइन (कन्ट्रोल रूम प्रभारी) के लिए महिला बाल विकास विभाग के सहायक संचालक आशीष द्विवेदी एवं परियोजना अधिकारी जीवेन्द्र सिंह को नोडल अधिकारी तथा करन प्रताप सिंह को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने वाहनों की व्यवस्था के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुराग तिवारी को नोडल अधिकारी तथा क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनीष त्रिपाठी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। एमसीसी की स्थापना, पेड न्यूज आंकलन, निर्वाचन संबंधी मीडिया केन्द्र का संचालन व मीडिया के साथ बैठकों के आयोजन के लिए जनसंपर्क विभाग के उप संचालक उमेश तिवारी को नोडल अधिकारी तथा शिवप्रसन्न शुक्ला को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। निर्वाचन, मतदान कर्मियों, सुरक्षा कर्मी, सेक्टर आफिसर, जोनल आफिसर को मानदेय की गणना एवं वितरण के लिए कोषालय अधिकारी आरडी चौधरी को नोडल अधिकारी तथा डीएस श्रीवास्तव को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने प्रेक्षकों के सत्कार एवं आवास व्यवस्था के लिए रोजगार विभाग के अनिल दुबे को नोडल अधिकारी तथा जिला खनिज अधिकारी रत्नेश दीक्षित को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। राजनैतिक दलों के स्टैडिंग कमेटी के बैठकों के आयोजन के लिए एसएलआर गोविंद सोनी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। निर्वाचन से संबंधित व्यवस्था एवं निविदा आमंत्रण के लिए कार्यपालन यंत्री शरद सिंह को नोडल अधिकारी तथा कोषालय अधिकारी आरडी चौधरी एवं अभयराज सिंह को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। वार्ड, मतदान केन्द्रवार, बैलेट पेपर के मुद्रण के लिए कोष एवं लेखा के संयुक्त संचालक आरके प्रजापति को नोडल अधिकारी तथा कोषालय अधिकारी आरडी चौधरी अभयराज सिंह एवं डीएन श्रीवास्तव को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। आदर्श मतदान केन्द्रों के चिन्हांकन के लिए ई-गवर्नेंस के प्रबंधक आशीष दुबे को नोडल अधिकारी तथा लोक सेवा प्रबंधक रविकांत पाण्डेय को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। निर्वाचन सामग्री की व्यवस्था के लिए डाइट के प्राचार्य एसएन शर्मा को नोडल अधिकारी तथा व्याख्याता प्रसन्न सिंह को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। रूट, जोन एवं सेक्टर के आंकलन के लिए एसएलआर गोविंद सोनी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने जिला संयोजक डीएस परिहार, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे, परियोजना अधिकारी जीवेन्द्र सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।