आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की अत्यधिक धीमी प्रगति पाए जाने पर मुख्य चिकित्साधिकारी से नाराजगी व्यक्त: जिलाधिकारी
इटावा यूपी: अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश की अध्यक्षता में आयुष्मान कार्डों की प्रगति समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की अत्यधिक धीमी प्रगति पाए जाने पर मुख्य चिकित्साधिकारी से नाराजगी व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि लक्ष्य की पूर्ति शीघ्र पूर्ण हो सके और इसकी प्रतिदिन मुख्य चिकित्साधिकारी ,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ,प्रभारी स्वास्थ्य केंद्र अपने अपने स्तर पर समीक्षा करना सुनिश्चित करें । उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही होने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी तरह की बहानेबाजी नहीं सुनी जाएगी और किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो उसका तत्काल समाधान करते हुए कार्य को लक्ष्य के अनुरूप पूरा किया जाए । उन्होंने कहा कि आशा, एएनएम को जो भी दायित्व सौंपा गया है उसे पूरा करें इसकी प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समीक्षा करेंगे।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी गीताराम, जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।