जनसुनवाई में 129 आवेदन पत्रों में की गयी सुनवाई
रीवा एमपी: कलेक्ट्रेट सभागार में आमजनता के आवेदन पत्रों के निराकरण के लिए साप्ताहिक जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में डिप्टी कलेक्टर संजीव पाण्डेय तथा डिप्टी कलेक्टर भारती मेरावी ने आमजनता से प्राप्त 129 आवेदन पत्रों में सुनवाई की। जनसुनवाई में जमीन से अवैध कब्जा हटाने, नल जल योजना, नक्शा तरमीम, खसरे में सुधार, खाद्यान्न वितरण, उपचार सहायता, पेंशन सहित विभिन्न विभागों से संबंधित आवेदन पत्रों में सुनवाई की गयी।
जनसुनवाई में संजीव साकेत निवासी बेलहाई खुर्दद्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र से पोषण आहार का वितरण न होने की शिकायत की, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को मौके पर जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिये गये। रामकरण सोनी ने नक्शा तरमीम के लिए आवेदन दिया। डिप्टी कलेक्टर ने तहसीलदार जवा को आवेदन पत्र के निराकरण के निर्देश दिये। रमाशंकर द्विवेदी निवासी बड़ागांव ने शासकीय भूमि से अवैध कब्जा हटाने के लिए आवेदन दिया। तहसीलदार त्योंथर को प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिये गये। सेवानिवृत्त शिक्षक प्राथमिक शाला सोनवर्षा श्यामलाल वर्मा ने द्वितीय क्रमोंन्नति का लाभ देने के संबंध में उच्च न्यायालय के आदेश का पालन कराने के लिए आवेदन दिया। जिला शिक्षा अधिकारी को प्रकरण में तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये गये।