कोरोना से बचाव के लिये की गई मॉकड्रिल संभावित लहर से बचाव के लिये कलेक्टर ने अस्पताल की व्यवस्थाओं एवं ऑक्सीजन प्लांट की वर्किंग का लिया जायजा
रीवा एमपी: कोरोना के संभावित लहर से बचाव के लिये कलेक्टर मनोज पुष्प ने संजय गांधी अस्पताल पहुंचकर मॉकड्रिल में कोविड की तैयारियों की समीक्षा की तथा आक्सीजन प्लांट की वर्किंग का जायजा लिया। मॉकड्रिल के दौरान पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन भी उपस्थित रहे।
संजय गांधी अस्पताल में मॉकड्रिल के दौरान मरीज को आगे भेजकर उसके कोविड वार्ड में स्थानांतरण एवं अस्पताल में शिफ्ट किये जाने तक एवं डॉक्टरों की समस्त तैयारियों व आक्सीजन सप्लाई की समीक्षा की गई। कलेक्टर द्वारा दवाइयों की उपलब्धता एवं उपकरणों के साथ अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की गई। अस्पताल में की गई व्यवस्थाओं से कलेक्टर ने संतुष्टि जताई तथा चिकित्सकों एवं अन्य स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।