आज सड़क सुरक्षा समिति एवं घने कोहरे से होने वाली दुर्घटना को रोकने के लिए बैठक जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई
विशाल समाचार टीम इटावा
आज सड़क सुरक्षा समिति एवं घने कोहरे से होने वाली दुर्घटना को रोकने के लिए बैठक जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई , जिसमें जिलाधिकारी महोदय द्वारा सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित प्रवर्तन कार्यवाही ( ओवर स्पीड , अनाधिकृत संचालन , मोबाइल फोन का प्रयोग करते हुये वाहन चलाने सीट बेल्ट न धारण करने पर कार्यवाही , हेल्मेट न धारण करने पर कार्यवाही ) को अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिये गये । दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को सरकार द्वारा दी जाने वाली पुरस्कार राशि का अधिक व्यापक प्रचार – प्रसार किया जाये तथा जिला अस्पताल , ट्रामा सेन्टर एवं बड़े अस्पतालों में इसके पोस्टर लगाये जायें जिससे अधिक से अधिक लोग जागरूक हो सकें । जनपद में राष्ट्रीय राजमार्ग , राज्य राजमार्ग आदि मार्गों पर बनाये गये अवैध कटों को तत्काल बन्द करने तथा सड़क सुरक्षा संकेतकों को लगाये जाने के निर्देश दिये गये । दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को गोल्डन आवर में समुचितं चिकित्सा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये तथा समय समय पर जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा मॉकड्रिल किये जाने के निर्देश दिये गये । स्कूल , कॉलेज विद्यार्थियों के मध्य जागरूकता उत्पन्न कर और अधिक प्रभावी बनाया जाये । जनपद में चिन्हित ब्लैक स्पाटों पर सम्बन्धित निर्माण ऐजेंसी ( पी 0 डब्लू ० डी , एन ० एच ० ए ० आई ० , यूपीडा ) द्वारा आवश्यक सुधारात्मक कार्यवाही की जाये । घने कोहरे से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिये वाहनों पर रिफ्लेटर , वाहनों की लाइट , रिफ्लेक्टिव टेप की चेकिंग की जाये तथा वाहनों पर अनिवार्य रूप से लगाये जायें । सड़क पर खड़े अवैध पार्किंग में पाये जाने पर वाहनों के विरूद्ध प्रवर्तन कार्यवाही की जाये एवं वाहनों को हटाने की कार्यवाही की जाये , घने कोहरे में वाहनों का संचालन पर यथासंभव रोक लगाई जाये तथा उन्हें सुरक्षित स्थानों ( ढ़ाबा , होटल ) पर पार कराया जाये यदि आवश्यक हो तो एन ० एच ० , यूपीडा , स्थानीय पुलिस पेट्रोलिंग टीम द्वारा वाहनों को जिले की सीमा से पार कराया जाये । साथ ही साथ परिवहन एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को रोस्टर से रात्रि में मुख्य मार्गों पर भ्रमण करने के निर्देश दिये जिससे दुर्घटना की स्थिति में तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जा सके ।
इस बैठक में श्री जय प्रकाश अपर जिलाधिकारी(वि ०/रा०),श्री के०डी०सिंह (पुलिस अधीक्षक नगर),श्री राजू राणा(डी०आई०ओ०एस० ),शैलेश कुमार (बी०एस०ए०),श्री बी०पी०अग्रवाल आर०एम०),श्री नीलेश चौहान (पी०डब्लू०डी०) एवं राज कुमार शर्मा ( टी ० एस ० आई०) आदि समस्त स्टेक होल्डर विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।