Uncategorized

11 जनवरी से 17 जनवरी 2023 तक जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा सप्ताह -2023 का होगा आयोजन

11 जनवरी से 17 जनवरी 2023 तक जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा सप्ताह -2023 का होगा आयोजन

*सड़क सुरक्षा सप्ताह के सफल आयोजन के मद्देनजर जिलाधिकारी के द्वारा विभिन्न विभागों को दिए गए महत्वपूर्ण निर्देश*

कल 11 जनवरी से 17 जनवरी 2023 तक जिला स्तर पर सड़क सुरक्षा सप्ताह- 2023 का आयोजन किया जाएगा। इस क्रम में पूरे सप्ताह सड़क सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किये जायेंगे। जिला परिवहन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि विभिन्न विभागों एवं अन्य हितधारकों के द्वारा विभिन्न गतिविधियां की जाएंगी। उन्होंने बताया कि उद्घाटन के मौके पर जिले में कम से कम दो गुड सेमिरिटनो को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही 11 जनवरी को ही गलत दिशा में वाहन चलाने एवं ओवरलोडिंग पर विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा। वही 12 जनवरी को वाहन चालकों के नेत्र स्वास्थ्य जांच शिविर एवं चश्मे का निशुल्क वितरण करने के साथ वाहन रिफ्लेक्टिव टेप इंश्योरेंस एवं फिटनेस पर विशेष जांच अभियान भी चलाये जाएंगे। 13 जनवरी को एनसीसी/ कॉलेज एंबेसडर द्वारा स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों पर जागरूकता कार्यक्रम तथा उनके बीच स्लोगन ,भाषण ,वाद -विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। साथ ही एनएच पर विशेष जांच अभियान एवं वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप का अधिष्ठापन कराया जाएगा। 14 जनवरी को ट्रक ऑटो एवं बीएसआरटीसी बस चालकों को ड्राइवर रिफ्रेशर ट्रेनिंग दी जाएगी। साथ ही हेलमेट जांच, हेलमेट बकल जांच, हेलमेट विक्रेताओं की जांच एवं मानक के अनुसार हेलमेट की बिक्री नहीं करने वाले दुकानदारों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। वही फस्ट एड एवं पी०एच०टी पर प्रशिक्षण तथा MV एक्ट के प्रावधानों के अनुसार ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूलों की जांच एवं अंकेक्षण कराया जाएगा।
16 जनवरी को ही जिला जन संपर्क कार्यालय के द्वारा जिले के महत्वपूर्ण स्थानों पर सड़क सुरक्षा से संबंधित नुक्कड़ नाटक का आयोजन कराया जाएगा। साथ ही MV एक्ट के प्रावधानों के अनुसार हेलमेट /सीट बेल्ट/ वाहन चालन के दौरान मोबाइल का प्रयोग की जांच एवं एस०एल डी पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जाएगा। जिलाधिकारी -सह-अध्यक्ष जिला सड़क सुरक्षा समिति ने सभी विभागों एवं हित धारकों को सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान अपनी जिम्मेदारियों का पूरी प्रतिबद्धता के साथ निर्वहन करने का निर्देश दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button