कमिश्नर्स, कलेक्टर्स कान्फ्रेंस 31 जनवरी तथा एक फरवरी को
विशाल समाचार टीम रीवा
रीवा एमपी: कमिश्नर्स एवं कलेक्टर्स कान्फ्रेंस 31 जनवरी एवं एक फरवरी को भोपाल में आयोजित की जा रही है। इसमें मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान निर्धारित एजेण्डा बिन्दुओं पर संभागवार तथा जिलेवार योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे। बैठक में मातृ मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर के नियंत्रण के उपाय, संस्थागत प्रसव, जननी सुरक्षा योजना, प्रसूति सहायता योजना, कुपोषण पर नियंत्रण, पेसा एक्ट, कानून व्यवस्था की स्थिति, मातृ वंदना योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, उचित मूल्य दुकानों से खाद्यान्न के वितरण, आयुष्मान योजना की समीक्षा की जायेगी। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी तथा ग्रामीण, खेलों इंडिया यूथ गेम, रोजगार मेला, जल जीवन मिशन के कार्यों, सीएम राइज स्कूल तथा अन्य एजेण्डा बिन्दुओं में समीक्षा की जायेगी। संबंधित अधिकारियों को निर्धारित एजेण्डा बिन्दुओं की अद्यतन जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।