मन्दिरों में जल्द हो कोरोना को रोकने वाली उपाय योजना:-आनंद भैय्या रेखी
नई दिल्ली:भाजपा के राष्ट्रीय युवा नेता आनंदभैय्या रेखी ने कहा है कि कोरोना पूरे भारत में दुबारा दस्तक दे रहा ऐसा लग रहा है । और हमारे भारत देश में हजारों की संख्या में बहुत बड़े बड़े मंदिर व मस्जिद और गुरूद्वारे है। उन में दर्शन करने के लिए हर राज्य से श्रद्धालु आते है।और बड़ी-बड़ी लाइन में खड़े रह कर दर्शन लेते है।और अनेक घंटे वो लाइन में खड़े रहते है । और वह अन्य जगहों से श्रद्धालु आते है और किसी को कोई सी भी बीमारी होती है ये वात किसी की समज में नहीं आता है ऐसे में कोरोना अपने पैर दुबारा फैल रहा है ।अनेक श्रद्धालु मंदिरों में लाखों का दान करते है। राष्ट्रीय युवा नेता आनंदभैय्या रेखी जी ने मिडिया से मुलाकात के समय कहा है कि सभी मंदिरों के ट्रस्टी को और केंद्रीय हेल्थ मिनिस्टर से भी ऐसा आवाहन किया है की श्रद्धालु बड़ी श्रद्धा से मंदिर में दर्शन को आते है ।
लाखों रुपये दान करते। है तो उनको सुरक्षित रखने की ज़िम्मेदारी ट्रस्ट की है ट्रस्ट को कोरोना जैसी बीमारी एक को हुई तो वह फैल जाती है।आज के समय में टैक्नोलॉजी इतने आगे है ।आप खुद बाजार से अनेक ऐसे उपकरण आये है जिससे है ये विषाणुओं को रोका जा सकता है तो ऐसे उपकरण उन्हें मंदिर व मस्जिद और गुरूद्वारे में तुरंत लगाने चाहिेए। जिससे आने वाले भक्तों और श्रद्धालुओं की रक्षा सके।