- राष्ट्रीय तायक्वांदो प्रतियोगीता में सेंट फिलिक्स स्कुल को १८ गोल्ड मेडल
पुणे : दो-जांग असोसिएशन और आर. बी. होरांगी इनके संयुक्त तत्वाधान में चंदननगर-खराडी में आयोजित पहले खुले राष्ट्रीय तायक्वांदो प्रतियोगिता में सेंट फिलिक्स स्कुल के छात्रों ने १८ गोल्ड, २६ सिल्वर व २८ ब्रॉंझ मेडल हासिल किए. इस प्रतियोगिता में महाराष्ट्र सहित आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, गोवा, तेलंगणा, गुजरात राज्य से ५० से अधिक अकॅडमी के द्वारा १५०० से अधिक छात्रों ने सहभाग लिया था.
सभी विजेताओं का प्राचार्या सिस्टर जेनिफर, सिस्टर अर्सला, सिस्टर मार्था, पर्यवेक्षक सिस्टर एल्सा, सिस्टर लीना पॉल, पीटी शिक्षक सोनाली भोसले, रुपाली बनसोडे, रोहिणी महांकाळे ने अभिनंदन किया. तायक्वांदो प्रशिक्षक व आर. बी. होरांगी के अध्यक्ष मास्टर रवींद्र भंडारी ने इन छात्रों को मार्गदर्शन किया.