जिनके के अभिभावकों की वार्षिक आय 6,00,000 रुपए तक है, को निशुल्क प्रशिक्षण हेतु शासन द्वारा निर्धारित एक निश्चित मानदेय
इटावा यूपी: जिला समाज कल्याण अधिकारी ललिता यादव ने बताया है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभी अभ्युदय योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा यथा यू पी एस सी एवम नीट भर्ती बोर्ड द्वारा संचालित परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र, जिनके के अभिभावकों की वार्षिक आय 6,00,000 रुपए तक है, को निशुल्क प्रशिक्षण हेतु शासन द्वारा निर्धारित एक निश्चित मानदेय पर विश्वविद्यालय एवं उच्च शिक्षण संस्थाओं/कोचिंग संस्थाओं में कार्यरत अनुभवी विशेषज्ञों की आवश्यकता है। जोकि इस प्रकार है, यूपीएससी परीक्षा हेतु पर्यावरण एवं आपदा प्रबंधन, प्रौद्योगिकी, भारतीय राजनीति शास्त्र, गणित, अंग्रेजी, भूगोल, इतिहास एवं अर्थशास्त्र विषय के परास्नातक योग्यता धारक आवेदन कर सकते हैं। जिसमें यूपीएससी परीक्षा हेतु किसी ख्याति प्राप्त कोचिंग/ शिक्षण संस्थान में शिक्षण कार्य में 5 वर्ष के अनुभव को वरीयता दी जाएगी। उपरोक्त सभी विषयों के एक-एक पद निर्धारित हैं। नीट परीक्षा हेतु जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान के परास्नातक योग्यता धारक पात्र होंगे तथा नीट परीक्षा हेतु किसी ख्याति प्राप्त कोचिंग शिक्षण संस्थान में शिक्षण कार्य में 5 वर्ष के अनुभव को वरीयता दी जाएगी।उपरोक्त सभी विषयों के एक-एक पद निर्धारित हैं।