प्राइमरी प्राथमिक विद्यालय के निर्माण कार्य धांधल गिरी नियम मुताबिक नहीं भरी बीम ,न लगे सरिया , थर्ड क्लास ईंट का हो रहा प्रयोग
शिवराज सिंह राजपूत प्रतिनिधि इटावा की रिपोर्ट
इटावा यूपी: खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय ब्लाक जसवंत नगर से एक ऐसा मामला प्रकाश में आया
जहां पर अध्यक्ष शिवचरण सिंह, प्राइमरी प्राथमिक विद्यालय फकीरे की मड़ैया एवं खंड शिक्षा अधिकारी
अलकेश सकलेचा एवं ऋषि कसना प्रधानाध्यापक प्राइमरी प्राथमिक विद्यालय फकीरे की मड़ैया में स्कूल कार्य निमार्ण बहुत सारी खूबियां देखने को मिल रहीं हैं।जिस स्कूल कार्य का निमार्ण शुरू है उसमें बहुत सारी खूबियां देखने को मिल रही है।जो फाउंडेशन डाला जा उस में सरिया की कमी,बीम जमीन से नहीं डाला वल्कि अधपर से बीम डाले गए और थर्ड क्लास की ईंट प्रयोग में लाई जा रहीं हैं
खंड शिक्षा अधिकारी ब्लांक जसवंत नगर व अध्यक्ष शिवचरण सिंह, प्राइमरी प्राथमिक विद्यालय फकीरे की मड़ैया एवं ऋषि कसना प्रधानाध्यापक प्राइमरी प्राथमिक विद्यालय फकीरे की मड़ैया में का स्कूल वन तो जायेगा मगर कितने वर्ष बांध काम टिकेगा यह तो रामभरोसे होगा क्योंकि इन तीनों लोगों की मिली भगत से यह सबकुछ इनकी आंखों के सामने हो रहा है ।और खबर भी नहीं
अगली खबर में इन तीनों का भंडाफोड़ होगा ।
सच को दबाने की कोशिश करने में एंडी से चोटी तक की ताकत झोंक दें इतना ही नहीं अपने बचाव के लिए दुसरों के शिकायत भी करते हैं।
मगर लाइव विडियो सबूत को कहां पर छिपाओगे ,
मुख्यमंत्री कार्यालय में पेश करेंगे सबूत,क्या झूठ बोलकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं।
जब हमारे विशाल समाचार पत्र के संवाददाता ने उनसे सबाल पूछने का प्रयास किया कई वार संपर्क करने की कोशिश की तो वह सरकारी फोन को रिसीव भी नहीं कर रहे हैं। ऐसे अधिकारियों को क्यों दिए जाते सरकारी फोन ऐसे ही होंगे जनता के विकास कार्य ऐसे अधिकारियों पर शर्म आती है।ऐसे अधिकारियों पर प्रशासन तुरंत कार्यवाही करें.