मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के लिए ‘आर्ट एक्स्प्रेस’
पुणे : आदित्य बिरला एज्युकेशन ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे ‘एम्पॉवर’ मानसिक स्वास्थ्य पहल की तहत आर्ट थेरपी के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य के जागरूकता के लिए ‘आर्ट एक्सप्रेस’ इस अनूठे कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मानसिक स्वास्थ्य के बारे में मौन तोडकर संवाद बढ़ाने वाला यह कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम में सुंदर और प्रेरणादायी कलाकृती से रक्षक चौक, जगताप डेअरी से औंध बीआरटी रोड से पिंपरी इस मार्ग पर की बड़ी दीवार को रंगो से भर दिया जाएगा.
शनिवार, दि. २५ मार्च २०२३ व रविवार, दि. २६ मार्च २०२३ इन दो दिन में सुबह ९ से दोपहर १ के दौरान पुणे के ग्राफिटी आर्टिस्ट कार्तिकेय शर्मा के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम होगा. ‘एम्पॉवर’ के उपाध्यक्ष (ऑपरेशन्स) परवीन शेख व पुणे सेंटर के हेड स्नेहा आर्य उपस्थित रहेंगे. इस कार्यक्रम में सभी को मुफ्त में सहभागी होने का अवसर है. नए लोगों से मुलाखत, मिलना-गपशप करना और मानसिक स्वास्थ्य के बारे में समझ लेना चाहिए