अतीक के दूसरे बेटों को भी किसी न किसी बहाने से मार दिया जाएगा’
यूपी सरकार पर बरसे रामगोपाल यादव
अतीक और अशरफ अहमद की हत्या के बाद योगी सरकार विपक्ष के निशाने पर है. इस बीच समाजवादी पार्टी के नेता प्रो. रामगोपाल यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अतीक के अन्य बेटों की भी हत्या हो सकती है. वहीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने भी यूपी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है.
मीडिया के कैमरों और पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार रात को अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ़ की तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस हत्याकांड के बाद विपक्ष लगातार कानून व्यवस्था को लेकर यूपी की योगी सरकार को घेर रहा है. विपक्षी नेताओं ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था खत्म हो चुकी है. इस बीच सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने अतीक और अशरफ की हत्या को सुनियोजित मर्डर करार दिया है.
क्या कहा रामगोपाल यादव ने
रामगोपाल यादव ने कहा, ‘पुलिस के हाथ में अतीक और उनके भाई अशरफ की हथकड़ी की हथकड़ी थी. यह सुनियोजित हत्या की गई है, जांच करने वाली एजेंसी सही होगी तो बड़े बड़े लोग इसमें फसेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा था कि मिट्टी में मिला देंगे, इसलिए मारने वाले लोगों का कुछ होने वाला नहीं है और इसीलिए यह घटना हुई. जो कुछ उत्तर प्रदेश में हो रहा है, ऐसा पहले कभी हिस्ट्री में नहीं हुआ है, लोकतंत्र के खात्मे वाला रास्ता है, पहले राजशाही में ऐसा होता था.’
अतीक के बच्चों की हत्या की आशंका जताते हुए रामगोपाल यादव ने कहा, ‘अतीक मीडिया ट्रायल की वजह से मारा गया है. किसी भी केस में अतीक पर दोष सिद्ध नहीं हुआ है. ऐसे लोग भी बड़े बड़े पदों पर बैठे हैं जिन्होंने बम फेंककर लोगों को मरवा दिया था, उनको कोई नहीं कहता है कि गैंगस्टर है. इलाहाबाद के लोगों में चर्चा है कि अतीक के 5 बच्चे हैं जिसमें एक मार दिया गया है , जो शेष चार बचे लड़के हैं, उनको भी किसी न किसी बहाने से मार दिया जायेगा.. चाहे देश बर्बाद हो जाए चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कर सकते हैं.’