मऊगंज नगर परिषद की लापरवाही से जनता परेशान बिना बरसात बारिश से नगर हुआ जलमग्न
धर्मेन्द्र गुप्ता प्रतिनिधि मऊगंज रीवा
आप को बता दे बिन मौसम बरसात से पूरा नगर में पानी भरा है नालियों से पानी रोड के ऊपर बहता है जिससे आने जाने वाले को बहुत बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
नगर परिषद में हो रहे घटिया निर्माण कार्य को दी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया तो वहीं कागजों पर सफाई हो जाती है फर्जीवाड़े के खेल मे सबसे एक कदम आगे जनप्रतिनिधियों की भ्रष्ट कार्यशैली की पोल खोल दिया है।जहा घटिया निर्माण कार्य के बीच गन्दगी से पटी नालियो के अवरुद्ध होने से पानी की निकासी नहीं हो रही है
वार्ड 05 सरदार भगत सिंह मिरदाहान मोहल्ला और 04 वा 08 में गल्ला मंडी के अंदर सहित अन्य कई जगहों में नालियों का पानी लोगो के घरों में घुसा जनता में मचा हड़कंप जिससे लोग नरकीय जीवन जीने को हूए विवश
सबसे बड़ा सवाल यह है कि मऊगंज नगर में अधे घंटे की बारिश ने तबाही मचा दिया जिससे मेन रोड थाना के गेट के सामने नालियों का कचड़ा गेट के पास आ गया कुछ ब्यपरियो ने वार्ड नंबर 04 में अतिक्रमण से निकले मलवे से अपने अपने सामने पाट दिया गया जिससे वाहा की नालिया जाम हो गई।
वार्ड नंबर 07 बिट्ठल कबाड़ी वाली में सड़क पर पानी भरा रहता है वहीं कुछ दूरी पर भगवान शिव जी का मंदिर है सैकड़ों महिलाएं मंदिर में सुबह पूजा करने के लिए जाती है ।
वार्ड नंबर 07 पार्षद विशव नाथ मिश्रा से बोला गया तो उन्हंने कई बार सफाई कर्मी को बोले की वाहा की नालिया साफ कर दो कोई सुनने वाला नहीं है
अब देखना है॓ कि यह खबर से जनता को कितना फायदा होता है अधिकारी कितना ध्यान देते है ये आने वाला कल बताएगा।
ह