समाहरणालय स्थित विमर्श सभा कक्ष में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट, लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट, डब्लू पी यू इत्यादि से संबंधित समीक्षा बैठक आहूत की गई।
विशाल समाचार टीम सीतामढी बिहार
बैठक में वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट (डब्ल्यूपीयू)के समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया गया कि जहां जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित हो चुकी है और एनओसी मिल चुका है वहां शीघ्र कार्य आरंभ करें ।निर्देश दिया गया कि सभी अंचल अधिकारी एवं प्रोग्राम पदाधिकारी ,मनरेगा एक साथ अभियान चलाएंगे। जहां जमीन मिल गया है वहां डिमार्केशन कर ले आउट कराकर कार्य प्रारंभ करें। डिस्टिक कोऑर्डिनेटर जिला जल स्वच्छता समिति ने बताया कि 28 जगहो पर डब्लूपीयू का कार्य पूर्ण है जबकि 121 जगहों पर कार्य चल रहा है। 105 पंचायतों में कचरा प्रबंधन का कार्य शुरू है।
बैठक में इसके अतिरिक्त मनरेगा के विभिन्न योजनाओं में अनुसूचित जातियों की सहभागिता 30% एवं एवं महिलाओं की सहभागिता 60% करने का निर्देश दिया गया। जिन प्रोग्राम अधिकारियों के द्वारा अनुसूचित जाति की महिलाओं की सहभागिता का परसेंटेज 20% से कम है उन सभी का वेतन बंद करने का निर्देश दिया गया। बैठक में इसके अतिरिक्त मनरेगा से संबंधित विभिन्न कार्यों, अमृत सरोवर ,निर्मित शौचालयों के लंबित भुगतान ,मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना ,आधार सीडिंग अपडेशन, आवास निर्माण योजना, मॉडल गांव, कम्युनिटी सोक पिट, जंक्शन चैंबर, जंक्शन चेंबर आउटलेट इत्यादि की समीक्षा की गई एवं इस संबंध में आवश्यक निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए। बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ प्रीति ,जिला जन संपर्क अधिकारी कमल सिंह डीपीओ मनरेगा राजीव कुमार सिंह, डीसी शंकर सुमन सहित ग्रामीण विकास विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।