पूणे

राष्ट्र को विश्वगुरु बनाने में सभी को योगदान देना जरूरी :-प्रा. डॉ. संजय बी. चोरडिया

राष्ट्र निर्माण में ‘एचआर’ का योगदान बहुमूल्य राष्ट्र को विश्वगुरु बनाने में सभी को योगदान देना जरूरी

प्रा. डॉ. संजय बी. चोरडिया का मार्गदर्शन; ‘सूर्यदत्त’ व ‘जोबीझा’ द्वारा ग्लोबल एचआर समिट का आयोजन
सूर्यदत्त ग्रुप इन्स्टिट्यूट्स व जोबीझा द्वारा आयोजित ग्लोबल एचआर समिट में २०० लोगों का सहभाग

अचूक व योग्य उम्मीदवार चुनना ‘एचआर’ की जिम्मेदारी
बदलते समय योग्य उम्मीदवार चुनना ‘एचआर’ के सामने चुनौती
वरिष्ठ एचआर तज्ज्ञ गजानन मोरे का प्रतिपादन; ‘सूर्यदत्त’ व ‘जोबीझा’ द्वारा ग्लोबल एचआर समिट का आयोजन

देवेन्द्र सिंह तोमर प्रतिनिधि पुणे 

पुणे : “अपनी कंपनी और संस्थान के लिए अच्छा मानवी बल प्रदान कर, एक तरह से आप (ह्यूमन रिसोर्स विभाग-एचआर) राष्ट्र निर्माण में योगदान दे रहे हैं। आजीवन सीखने, ज्ञान की इच्छा रखने वाली युवा पीढ़ी का निर्माण करने और प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से योगदान देने की जिम्मेदारी आपके उपर है। इसलिए, सभी को अपनी जिम्मेदारी का एहसास करते हुए देश को विश्व गुरु बनाने के लिए अपना योगदान देना चाहिए”, ऐसी राय सूर्यदत्त ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स के संस्थापक अध्यक्ष प्रो. डॉ. संजय बी. चोरडीया ने व्यक्त की। बदलते समय में सही और उपयुक्त व्यक्ति की पहचान करने की जिम्मेदारी एचआर की है, और कंपनी, संगठन की प्रगति में योगदान दे सके ऐसी मानव शक्ति तैयार करने की चुनौती एचआर के सामने है, ऐसा मत वरिष्ठ एचआर विशेषज्ञ गजानन मोरे ने व्यक्त किया।

सूर्यदत्त ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स और जोबिजा द्वारा आयोजित ‘ग्लोबल एचआर लीडर्स समिट एंड एक्सीलेंस अवार्ड्स’ कार्यक्रम में प्रो. डॉ. संजय बी. चोरडिया बोल रहे थे। इस समिट में विभिन्न संगठनों और कंपनियों के सीईओ, मैनेजर, एचआर हेड जैसे 200 लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर सूर्यदत्त ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट की उपाध्यक्ष सुषमा चोरडिया, एसोसिएट उपाध्यक्ष स्नेहल नवलखा, मुख्य विकास अधिकारी सिद्धांत चोरडिया, कार्यकारी निदेशक अक्षित कुशल, प्रशांत पितालिया, अतुल देशपांडे, रंजना मोहिते, जोबिजा मल्टीपल सर्विस के एमडी गौरव शर्मा आदि मौजूद थे. इस एचआर समिट को सफल बनाने में ‘सूर्यदत्त’ के एमबीए और होटल मैनेजमेंट वॉलंटियर्स का अहम योगदान रहा।

अजय मुदलियार (टेक महिंद्रा), संगीता सिंह (सिम्पलीफाय हेल्थकेयर), स्वप्ना संगारी (क्विक हिल टेक्नोलॉजी), एंड्रयू साइमन (ईक्लर्क्स सर्विसेज लिमिटेड), निलॉय बक्षी (वोडाफोन), झरना त्रिवेदी (वर्सा नेटवर्क), शंकर सालुंखे (टीएम ऑटोमोटिव सीटिंग सिस्टम्स), राजू पी. एस. (लुमैक्स इंडस्ट्रीज) को ‘ग्लोबल एचआर एक्सीलेंस अवार्ड-एचआर लीडर’, राहुल बगले (फोर्स मोटर्स), रमन रैना (हनीवेल ऑटोमेशन), सुधांशु पंडित (परफोर्स सॉफ्टवेयर), डॉ. ब्रिलियन एस. के. (टाइम्स प्रो), अभिनव गेरा (लुमैक्स इंडस्ट्रीज) को ‘ग्लोबल एचआर एक्सीलेंस अवार्ड-सीएचआरओ’ से सम्मानित किया गया, जबकि गजानन मोरे (एचआर सिस्टम्स लिमिटेड) को ‘ग्लोबल एचआर एक्सीलेंस लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड-2023’ से सम्मानित किया गया।

इस समिट में ‘इंपैक्ट एंड रिफॉर्म्स इन एचआर’ और ‘इम्पैक्ट ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन एचआर’ इन दो विषयों पर सेमिनार आयोजित किए गए। ग्लोबल चैंबर यूएसए के संस्थापक, डौग ब्रुहांके (ऑनलाइन), सिंगापुर के माईफिनबी सेंटर ऑफ एआई इनोवेशन के संस्थापक नाज़री मुहाद, हेड पार्टनरशिप एडिन्नूर हमिजा, मलेशिया के अमीरुल अशरफ, शैफलर सीएचआरओ शंतनु घोषाल, अकोलाइट के मिलिंद मुतालिक, कमिंस के एचआर निदेशक रितेश जोशी, टाटा ग्रीन बैटरी के सीईओ रामा शंकर पांडे आदी ने भाग लिया।

प्रो डॉ. संजय बी. चोरडिया ने कहा, “सूर्यदत्त हमेशा छात्रों को समग्र, रोजगारोन्मुख और कौशल आधारित शिक्षा प्रदान करने पर जोर देता है। उद्योग और शिक्षा क्षेत्र को जोड़ने वाला यह ‘एचआर समिट’ कार्यक्रम है। ‘सूर्यदत्त’ विभिन्न स्तरों पर काम कर रहा है और इस वर्ष अपने रजत जयंती वर्ष के अवसर पर पुरे साल विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। शैक्षिक कार्यों के साथ-साथ समाज के लिए जो आवश्यक है वह हम लगातार करते हैं। कर्मचारियों का प्रबंधन (ह्यूमन रिसोर्स प्रबंधन) यह एक कौशल कार्य है, इसलिए जो लोग एचआर के रूप में काम करना चाहते हैं उन्हें आवश्यक कौशल विकसित करना चाहिए।”

जूरी के रूप में प्रो. डॉ. संजय बी. चोरडिया के साथ सौरभ शाह, संग्राम सिंह पवार, नीरज कुमार गुप्ता, अवंतिका भारद्वाज, राजेंद्र राउत, अरुणा हुरकडली (Online ), शिल्पा आगरकर (Online), अभिजीत पुरी, सुधीर मतेती आदि उपस्थित थे. सिद्धांत चोरडिया ने समिट के आयोजन के पीछे की भूमिका के बारे में बताया। प्रशांत पितलिया ने संचालन किया। गौरव शर्मा ने धन्यवाद किया.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button