सीतामढ़ी

लोक प्रधिकार की उपस्थिति एवं भू-समाधान पोर्टल पर भमि विवाद सम्बन्धी मामलों का नियमानुकूल अपलोड करना इत्यादि बिंदुओं पर समीक्षा बैठक

लोक प्रधिकार की उपस्थिति एवं भू-समाधान पोर्टल पर भमि विवाद सम्बन्धी मामलों का नियमानुकूल अपलोड करना इत्यादि बिंदुओं पर समीक्षा बैठक

 

समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में लोक शिकायत निवारण अधिनियम से सम्बंधित मामलों का गंभीरतापूर्वक निष्पादन ,लोक प्रधिकार की उपस्थिति एवं भू-समाधान पोर्टल पर भमि विवाद सम्बन्धी मामलों का नियमानुकूल अपलोड करना इत्यादि बिंदुओं पर समीक्षा बैठक

सीतामढी बिहार: जिलाधिकारी,सीतामढ़ी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में लोक शिकायत निवारण अधिनियम से सम्बंधित मामलों का गंभीरतापूर्वक निष्पादन ,लोक प्रधिकार की उपस्थिति एवं भू-समाधान पोर्टल पर भमि विवाद सम्बन्धी मामलों का नियमानुकूल अपलोड करना इत्यादि बिंदुओं पर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी द्वारा लोक शिकायत निवारण की सुनवाई में थानाध्यक्षो की अनुपस्थिति के संबंध में नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हें निर्देश दिया गया कि स्वंय लोक शिकायत की सुनवाई में उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि सुनवाई में लोक प्राधिकार की उपस्थिति अनिवार्य है। इसमें किसी भी तरह की कोताही पर कार्रवाई की जाएगी। विशेष परिस्थिति में मामले को जानने वाले किसी जिम्मेदार पुलिस पदाधिकारी को प्राधिकृत कर भेजेंगे। लंबित परिवाद को स- समय 60 दिनों के भीतर निवारण कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। सभी अंचलाधिकारी को जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के यहां लंबित अतिक्रमणवाद में अद्दतन प्रतिवेदन देने का भी निर्देश दिया गया। कहा की अतिक्रमण के मामले पर प्रतिवेदन प्राप्त न होना खेद जनक बात है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि लोक शिकायत निवारण से संबंधित अतिक्रमण के जो मामले है उसका त्वरित निष्पादन कर प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करें । उन्होंने निर्देश दिया कि जिन अतिक्रमणवाद में अतिक्रमण हटाने का आदेश पारित हो गया है वहां बकरीद से पहले अतिक्रमण हटाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी द्वारा अंचलवारवार परिवादो का निवारण एवं अधिनियम के अनुपालन के संबंध में समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा असंतोष व्यक्त करते हुए ससमय प्राप्त परिवादों को निष्पादन करने का निर्देश दिया गया, वही यह भी निर्देश दिया गया कि लोक प्राधिकारो के अनुपस्थिति एवं परिवादो के निवारण के प्रति उदासीनता की स्थिति में नियमानुकूल कार्रवाई करते हुए 60 कार्य दिवस से अधिक दिनों से लंबित परिवादों को जल्द से जल्द निष्पादित करें।
उन्होंने लंबित मामलों एवं अन्य मामलों को लेकर समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिला पदाधिकारी द्वारा भू-समाधान पोर्टल की समीक्षा की गई ।समीक्षा के क्रम में पाया गया कि कुल प्राप्त आवेदन 900 में से अबतक अति संवेदनशील मामले 1 है और संवेदनशील मामले 6 है वही प्रक्रियाधीन मामले 324 है जिसको लेकर जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी थानाध्यक्ष एवं अंचल अधिकारी जल्द से जल्द प्रक्रियाधीन मामलों का निष्पादन करना सुनिश्चित करें।
भूमि विवाद का स-समय निष्पादन एवं भू-समाधान पोर्टल पर भूमि विवाद से संबंधित सभी मामलों का एंट्री करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक शनिवार को थाना दिवस के अवसर पर भूमि विवाद संबंधित मामलों का त्वरित निष्पादन हर हाल में किया जाए। सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 15 दिनों पर थाना में लंबित मामलों की समीक्षा करेंगे इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे।

उक्त बैठक में अपर समाहर्ता मनीष शर्मा, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सीतामढ़ी सदर रंजना भारती, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी पुपरी अरुण कुमार पांडे, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेलसंड सोनल कुमारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सीतामढ़ी सदर सुबोध कुमार के साथ सभी अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button