घर परिवार के रख रखाव में मददगार होगी लाड़ली बहना योजना में मिलने वाली धन राशि
रीवा एमपी: लाड़ली बहना योजना महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने में मददगार साबित होगी इसके साथ ही इस योजना के तहत मिलने वाली धनराशि घर परिवार के रखरखाव में भी मददगार होगी यह कहना है रीवा विकासखण्ड के जोकिहा पंचायत अन्तर्गत भुसुड़ी गांव की रहने वाली शमिला खान का।
शमिला खान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहती हैं कि भैया ने हम बहनों के लिये योजना बनाई और यह हमारे लिये वरदान है अब महिलाएं भी किसी के सामने हाँथ नहीं फैलायेंगी। उनकी रोजमर्रा की जरूरतें प्रति माह एक हजार रूपये से पूरी होगी तथा वह घर गृहस्थी में भी इस धन राशि का उपयोग कर पायेंगी।