यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ थाना प्रभारी सख्त,की चलानी कार्रवाई
29 बाहनो के खिलाफ चलानी कार्रवाई से 17500 रुपये की बसूली
मऊगंज रीवा से धर्मेन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट
मऊगंज एमपी : प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी मऊगंज थाना प्रभारी अंकित सोनी के द्वारा यातायात व्यवस्था को सुदृढ बनाने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। जिसको लेकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चलानी कार्रवाई शुरू कर दिया है। पुलिस की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से बाहन चालकों में हड़कंप मच गया है।
इस संबंध में मऊगंज पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कियातायात नियमो का उलंघन करने बाले आटो बाईक ट्रक सहित बस मिलाकर 29 बाहनो के खिलाफ चलानी कार्यवाही की गई,बाईक मे बिना हेलमेट तीन सवारी और बिना नंबर की दौड़ रही बाईक चालकों के खिलाफ जहां चलानी कार्रवाई की गई है,वही सड़क पर यातायात में अवरोध उत्पन्न करते पकड़े गये आटो व बस के खिलाफ चलानी कार्रवाई की गई है वहीं नो एंट्री का उल्लंघन करते पकड़े गये और भार वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए
17500 रूपये शमन शुल्क जमा कराया गया है।