
विशाल समाचार टीम सीतामढी
सीतामढी बिहार: भारतीय मानक ब्यूरो के पटना शाखा कार्यालय के तत्वावधान में जिलाधिकारी सीतामढ़ी की अध्यक्षता में सीतामढ़ी जिले के जिला स्तर के अधिकारियों के लिए बीआईएस गतिविधियों,उपभोक्ता अधिकार, आई०एस०आई मार्का एवं हॉल मार्किंग पर जागरूकता /संवेदीकरण कार्यक्रम आहूत किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी एवं भारतीय मानक ब्यूरो पटना शाखा कार्यालय के निदेशक ए स० के गुप्ता के द्वारा किया गया।
मौके पर उपस्थित जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आई एस आई प्रमाण पत्र का मूल उद्देश्य ग्राहकों की संतुष्टि प्रदान करना है। साथ ही संसाधनों के बर्बादी को कम करना और इस प्रकार उत्पादन लागत को कम करना है। उपभोक्ताओं को गुणवत्ता वाले उत्पादों की डिलीवरी सुनिश्चित करना भी इसका उद्देश्य है। इससे उत्पादों की सुरक्षा और गुणवत्ता सुनिश्चित होती है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यशाला के आयोजन से मूलभूत जानकारी प्राप्त होती है। साथ ही लोग जागरूक होते हैं। जिलाधिकारी ने भारतीय मानक ब्यूरो के तर्ज पर किस प्रकार के सामग्रियां चयन करें इस संबंध में प्राप्त जानकारी के सराहना करते हुए कहा कि कार्यशाला से प्राप्त जानकारी से हमारे जीवन एवं कार्यों में सही सामग्री खरीदने में सहायता मिलेगी।
भारतीय मानक ब्यूरो से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला में *क्वालिटी कल्चर डेवलपमेंट* के उद्देश्य को प्राप्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण बातो की जानकारी दी गई। कार्यशाला में पीपीटी के माध्यम से अधिकारियों को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस)द्वारा राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था के सुरक्षित, विश्वसनीय ,गुणवत्ता वाले मानक प्रदान करने एवं उपभोक्ताओं को स्वास्थ्य संबंधित खतरों को कम करने ,आई एस आई प्रमाणित उत्पाद के संबंध में जागरूकता फैलाने तथा उपभोक्ताओं के बीच गुणवत्ता के प्रति जागरूकता पैदा करने आदि बिंदुओं पर जानकारी दी गई।
मालूम हो कि भारतीय मानक ब्यूरो भारत सरकार के तहत काम करने वाला राष्ट्रीय मानक निकाय है जिसका उद्देश्य देश में वस्तुओं/ उत्पादों के मानकीकरण ,उत्पाद परीक्षण और गुणवत्ता प्रमाणन की गतिविधियों का पूर्ण विकास करना है।
बताया गया कि भारतीय मानक ब्यूरो का लाइसेंस लेने हेतु सारी प्रक्रिया ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन किए जा सकते हैं। वही किसी भी सामग्री की प्रमाणिकता पोर्टल पर चेक करने के साथ ही किसी भी सामग्री से जुड़ी शिकायत पोर्टल पर किया जा सकता है।कार्यशाला में जानकारी दी गई कि आईएसआई के बिना उत्पादककर्ता पैकिंग सामग्री नहीं बेच सकता। इसके लिए उसे मानक ब्यूरो के कार्यालय में पंजीयन कराना आवश्यक होगा। इसी प्रकार ज्वेलर्स को भी हॉलमार्क मानक ब्यूरो से लेना आवश्यक है। बताया गया कि स्टैंडर्ड क्लबों के माध्यम से इसके बारे में जागरूक किया जा रहा है।
बैठक में अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण मोहम्मद मुमताज आलम, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अजय कुमार जिला जनसंपर्क अधिकारी कमल सिंह सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।