अपराधइटावा

पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए इटावा पुलिस द्वारा महिला(…..? ) तस्कर सहित कुल 03 अभियुक्तों को 203 बोरियों में 40 कुन्टल 60 किलोग्राम डोडा चूरा (अनुमानित कीमत 15 करोड़ का माल जप्त किया 

इटावा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए इटावा पुलिस द्वारा महिला (…….?) तस्कर सहित कुल 03 अभियुक्तों को 203 बोरियों में 40 कुन्टल 60 किलोग्राम डोडा चूरा (अनुमानित कीमत 15 करोड़ का माल जप्त किया 

 

विशाल समाचार टीम इटावा 

इटावा पुलिस अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए इटावा पुलिस द्वारा महिला (…..?) तस्कर सहित कुल 03 अभियुक्तों को 203 बोरियों में 40 कुन्टल 60 किलोग्राम डोडा चूरा (अनुमानित अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 15 करोड रुपये) व परिवहन में प्रयुक्त ट्रक (कीमत लगभग 50 लाख), एवं कार (कीमत लगभग 10 लाख), (कुल अनुमानित कीमत 15.60 करोड़ रूपये) को किया गया बरामद ।
अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर के निर्देशन, पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के पर्यवेक्षण में एसओजी/सर्विलान्स टीम इटावा व थाना सैफई पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की गई कार्यवाही ।गिरफ्तारी/बरामदगी का संक्षिप्त विवरण-

जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 05/06.07.2023 को एसओजी/सर्विलान्स टीम इटावा एवं थाना सैफई पुलिस द्वारा थाना सैफई क्षेत्रान्तर्गत उझियानी चौराहे के पास संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चैकिंग की जा रही थी इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुयी कि अवैध मादक पदार्थ से भरा 01 ट्रक एवं 01 कार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के टिमरूआ कट से इटावा की तरफ आ रहा है । सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा रूकईया नहर पुल से गिरफ्तार कर लिया गया ।
पुलिस टीम द्वारा कार की तलाशी लेने पर उसमें से मादक पदार्थ डोडा चूरा की कुल 03 बोरियां एवं ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें से मादक पदार्थ डोडा चूरा की कुल 200 बोरियां बरामद की गयी तथा कार एवं ट्रक में बैठी 01 महिला सहित कुल 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया जिनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जे से कुल 21500/- रूपये व 05 मोबाइल फोन बरामद किये गये ।
उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना सैफई पर मु०अ०सं० 144/23 धारा 8(ग)/15(ग) एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है ।

पुलिस पूछताछः पकड़े गये अभियुक्तों से पुलिस टीम द्वारा मादक पदार्थ के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि हम लोगों द्वारा इस मादक पदार्थ को झारखण्ड रांची से राजस्थान तस्करी हेतु ले जाया जा रहा था जिसकी तस्करी कर हम लोग धन लाभ अर्जित करते हैं ।
अभियुक्तों से पूछताछ करने पर डोडा चूरा मालिक निवासी जोधपुर एवं ट्रक मालिक हरियाणा के नाम प्रकाश में आये हैं जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम निरन्तर प्रयासरत है ।

पंजीकृत अभियोगः- 

1. मु०अ०सं० 144/23 धारा 8(ग)/15(ग) NDPS ACT थाना सैफई जनपद इटावा ।
गिरफ्तार अभियुक्तः-1. सतनाम पुत्र प्रीतम सिंह निवासी रंगाना फार्म थाना झिंझाना जनपद शामली।
2. महेन्द्र वर्मा पुत्र रामभरोसे निवासी मकान नं. 18 भूमिका नगर नयां बगराना आगरा रोड थाना कनौता जनपद जयपुर राजस्थान।

3. 01 अभियुक्ता ।……..?
आपराधिक इतिहासः-
अभियुक्त महेन्द्र वर्मा पुत्र रामभरोसे
1. मु०अ०सं० 344/07 धारा 323/341/451 भादवि थाना कनौता जनपद जयपुर राजस्थान
2. मु०अ०सं०550/11 धारा 302/307/147/148/149/323/341/326 भादवि थाना कनौता जनपद जयपुर राजस्थान ।
3. मु0अ0सं0 144/23 धारा 8(ग)/15(ग) NDPS ACT थाना सैफई जनपद इटावा ।
*बरामदगी-*
1. 40 कुन्टल 60 किलोग्राम डोडा चूरा
2. 01 ट्रक ( HR 64 8805)
3. 01 कार (RJ 27 TA 7605)
4. 21500/- रूपये नकद
5. 05 मोबाइल ।
*पुलिस टीमः* प्रथम टीम- निरीक्षक श्री अनिल कुमार विश्वकर्मा प्रभारी एसओजी,उ0नि0 श्री समित चौधरी प्रभारी सर्विलान्स मय टीम ।
द्वितीय टीमः– निरीक्षक श्री मोहम्मद कामिल प्रभारी निरीक्षक थाना सैफई, निरीक्षक श्री गोविन्द हरि वर्मा, उ०नि० पवन कुमार शर्मा, का० हिमांशु यादव, का० मुरारी शर्मा, म०हे०का०मीरा देवी, का० चालक दीपक कुमार ।

(3* अभियुक्ता महिला का नाम ओपन नहीं करने का कारण खुलासा करें ..?) सवाल है..?

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button