सीतामढ़ी

स्वास्थ्य कर्मी सुनिश्चित करते हैं कि जिला का हर कलाइंट सुरक्षित हो, और कलांइंट की बात सुनने और उनकी मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं

स्वास्थ्य कर्मी सुनिश्चित करते हैं कि जिला का हर कलाइंट सुरक्षित हो, और कलांइंट की बात सुनने और उनकी मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।

सीतामढी से पुरुषोत्तम कुमार महतो की रिपोर्ट 

लगातार गरीब मरीजों कि सेवा के लिए प्रयास रत है सीतामढ़ी एम्बुलेंस सेवा । स्वास्थ्य कर्मी पुरुषोत्तम कुमार और पीयर नेविगेटर अन्नु कुमारी के द्वारा किया गया सराहनीय कार्य गरीब मरीजों को बेहतर इलाज हेतु निरंतर एम्बुलेंस सेवा करते जा रहे है कलांइंट की आवाज बनते जा रहें है। नाजुक हालत में पटना अस्पताल किया रेफर, पंद्रह दिन पहले पत्नी छोड़कर चली गई है । ऐसे में आगे आए स्वास्थ्य कर्मी पुरुषोत्तम और अन्नू । जिला अस्पताल उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने गुरु गोविन्द सिंह पटना अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार नागेन्द्र राय परसौनी निवासी की पत्नी उसे पंद्रह दिन पूर्व छोड़कर चली गई है। इसके 3 बच्चे भी हैं जिसमें तीनों बच्चे पत्नी साथ लेकर चली गयी है । नागेन्द्र राय जीविका चलाने के लिए पंजाब में मजदूरी का काम किया करता है।
जिसकी वह अकेले मजदूरी कर पुरे परिवार देखभाल करता था। बेहोशी की हालत में होने पर परसौनी के समाज सेवी राजु ने स्वास्थ्य कर्मी पुरुषोत्तम कुमार से सम्पर्क कर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जानकारी दी गई है की पीड़ित पति को छोड़कर फरार हो गई है पत्नी। महिला पति को परसौनी में उसके रिश्तेदारों की घर के पास छोड़कर चली गई। बीमारी से परेशान होकर तीनों बच्चों के साथ फुर्र हो गई। पीड़ित व्यक्ति के जीजा, भगना साथ में है। स्वास्थ्य कर्मी अन्नु कुमारी कहती है हर रोज कलाइंट को कॉल करती हैं और उनके लोकेशन और सेहत की खबर लेती हैं।आगे आने वाली चुनौतियों के बावजूद, स्वास्थ्य सम्नवयक पुरुषोत्तम कुमार और पियर नेविगेटर अन्नु दोनों अन्य कलाइंट की मदद करने के लिए उत्सुक हैं। आगे अन्नु कहती है “कभी-कभी लोग मुझसे बहुत ही रुखा व्यवहार करते हैं और मैं उदास हो जाती हूँ। लेकिन मैं धीरज नहीं खोती और उन्हें कहती हूँ कि उनकी भलाई इसी में है कि वे सख्ती से दवा लें। ये काम आसान नहीं है। अक्सर लोग नाराज़ और परेशान हो जाते हैं। पुरुषोत्तम कुमार सुनिश्चित करते हैं कि जिला का हर कलाइंट सुरक्षित हो, और कलांइंट की बात सुनने और उनकी मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button