टाटा टेक्नोलॉजी जनेयुवा इंजिनीयरिंग छात्रों के लिए इनोवेन्ट एक इनोवेशन प्लेटफार्म शुरू किया
इस इनोवेशन प्रतियोगिता में भारत के इंजिनीयरिंग छात्रों से प्रोजेक्ट एंट्रीज़ मंगाई गयी हैं, जिसमें महिला इंजिनीयर्स और दिव्यांग टीम मेंबर्स भी शामिल होंगे
इन प्रोजेक्ट्स में विनिर्माण क्षेत्र की वास्तविक समस्याओं के समाधान खोजे जाएंगे
पुणे : इंजिनीयरिंग और विनिर्माण विकास डिजिटल सेवा क्षेत्र की वैश्विक स्तर की अग्रणी कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज़ ने टाटा टेक्नोलॉजीज़ इनोवेन्ट यह इनोवेशन प्लेटफार्म शुरू करने की घोषणा की है। विनिर्माण उद्यम की चुनौतियों को दूर करने के लिए ढूंढे गए सर्जनशील और नए समाधान प्रदर्शित करने के अवसर भारत के युवा इंजिनीयरिंग छात्रों को देने के लिए यह इनोवेशन प्लेटफार्म शुरू किया गया है।
विनिर्माण की बेहतर कल्पनाओं को ढूंढ निकालने, उनके डिज़ाइनिंग, उत्पाद विकास और उत्पाद विनिर्माण के लिए नए समाधानों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता हमारे विज़न ‘इंजिनीयरिंग अ बेटर वर्ल्ड‘ में दर्शायी जाती है। वैश्विक स्तर की एक कंपनी होने के नाते, हम दुनिया भर की टीम्स की निपुणताओं का उपयोग करते हैं। हमारे ग्राहकों के सामने जो जटिल इंजिनीयरिंग चुनौतियां हैं उन्हें दूर करने के लिए हम सहयोग के ज़रिए प्रयासशील रहते हैं। इनोवेन्ट के ज़रिए हमारे इनोवेशन नेटवर्क का विस्तार करना, इंजिनीयर्स की नयी पीढ़ी को भविष्य के लिए नए समाधान खोज निकालने के लिए प्रोत्साहित करना हमारा उद्देश्य है।
इनोवेन्ट में भारत भर के इंजिनीयरिंग के तीसरे और चौथे वर्ष के छात्रों को वास्तविक दुनिया की समस्याओं को दूर करने वाले नवचारपूर्ण प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत करने के लिए इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। यह प्रोजेक्ट्स कई अलगअलग क्षेत्रों से जुड़े हो सकते हैं, जैसे कि इलेक्ट्रिक गाड़ियां, ऑटोनोमस गाड़ियां, साइबर सुरक्षा, डेटा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंजिनीयरिंग, स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग और इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स। सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली टीम/टीमों को टाटा टेक्नोलॉजीज़ के सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट्स (एसएमई) मार्गदर्शन करेंगे। विविधता, नवाचार, व्यवहार्यता और प्रभाव के आधार पर प्रोजेक्ट्स का मूल्यांकन किया जाएगा। महिला इंजिनीयर्स और दिव्यांग टीम मेंबर्स की सहभागिता पर विशेष ज़ोर दिया जाएगा। तीन विजेता टीम्स को मिलाकर 4.5 लाख रुपयों का कॅश प्राइज़ दिया जाएगा और टीम मेंबर्स को टाटा टेक्नोलॉजीज़ में पेड इंटर्नशिप ऑफर की जाएगी