मऊगंज जिला के खटखरी गांव पहुंचे कलेक्टर अजय श्रीवास्तव
मऊगंज :गरीब का सहारा देने मऊगंज जिला कलेक्टर अजय श्रीवास्तव खटखरी गांव पहुंचे एक मनुष्य चाहे कितना बड़ा धनवान हो या कितना विज्ञानिक हो मानव कर्तव्य नही भूलना चाहिए आज नए जिला के मऊगंज के मुखिया ने कर दिखाए ग्राम खटखरी के एक ऐसा परिवार जीने की चाहत में रो रहा की उसकी सहायता कोई नही कर रहा था वे दर्द को लेकर जी रहा था उसने जब मऊगंज जिला बना प्रशासन को याद किया की कोई सहारा नहीं देंगे अब मेरे पैर का इलाज नहीं हो पाएगा पीड़ित व्यक्ति कोई और नहीं संतोष कुमार साकेत है उसका दोनो पैर में बीमारी है मऊगंज जिला का निवासी है हनुमना जनपद पंचायत के गांव के रहने बाला पीड़ित संतोष साकेत के पत्नी को कलेक्टर अस्वासन दिए की तुम स्व सहायता समूह चलाओ उनने तुरंत जनपद पंचायत के सी ओ को बोले की इस पीड़ा के लिए जो मध्य प्रदेश सरकार दे रहे उसमे स्व सहायता समूह में संतोष साकेत के पत्नी को जोड़ दो जिला मऊगंज के कलेक्टर ने आर्थिक सहायता अपने से दिए संतोष साकेत के दोनो पैर में खतर नाक बीमारी हो चुकी उसने बड़े डाक्टर तक नहीं पहुंच पाया बड़ी हॉस्पिटल दाखिल करने के लिए समझाइश दे कर जल्द ठीक होने की पीड़त से ईश्वर प्रार्थना किए की संतोष साकेत जल्द ठीक हो जाए