ठगी करने वाले युवक को किया गिरफ्तार
इटावा पुलिस रेलवे मे नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले 5,000/- रुपये के इनामिया वांछित अभियुक्त को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना इकदिल पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
घटना का संक्षिप्त विवरणःदिनांक 16.03.2022 को थाना इकदिल पर वादी सतेन्द्र यादव पुत्र मान सिंह निवासी अड्डा निहाल थाना इकदिल जनपद इटावा द्वारा थाना इकदिल पर वादी की रेलवे में नौकरी लगवाने को लेकर उसके साथ 16,50,000/- रूपयों की ठगी करने के सम्बन्ध में 03 व्यक्तियों के विरूद्ध लिखित तहरीरी सूचना दी गयी, सूचना पर तत्काल थाना इकदिल पर मु०अ०सं० 55/2022 धारा 420 भादवि पंजीकृत किया गया था । मुकदमा उपरोक्त मे 02 अभियुक्त विपिन कुमार वर्मा उर्फ कालू पुत्र रामरतन नि० ग्राम रहचटी थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद तथा नितिन सक्सेना पुत्र राजेन्द्र नि० 231 कानौन गोयान फरीदपुर थाना फरीदपुर बरेली को पूर्व मे ही गिरफ्तार/ आत्मसमर्पण किया जा चुका है। शेष 01 वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम निरंतर प्रयासरत थी ।
गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरणः-जनपद मे अपराध एव आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम मे आज दिनांक 30.08.2023 को थाना इकदिल पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी इसी दौरान प्राप्त आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुयी कि मु०अ०सं० 55/2022 धारा 420/467/468/471 भादवि मे वांछित अभियुक्त श्रीराम प्रजापति इटावा से इकदिल की तरफ जा रहा है , सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना इकदिल पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त मे *वांछित 5,000/- रुपये के इनामिया अभियुक्त श्रीराम प्रजापति पुत्र संग्राम प्रजापति निवासी ग्राम शिशुवापार थाना सादात जनपद गाजीपुर को मानिकपुर मोड अन्डर पास के निकट समय 01.30 बजे गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तः-श्रीराम प्रजापति पुत्र संग्राम प्रजापति निवासी ग्राम शिशुवापार थाना सादात जनपद गाजीपुर हाल पता EWS कॉलोनी थाना सुसान्त गोल्फ सिटी लखनऊ उम्र 30 वर्ष ।