देवतालाब महाविद्यालय विश्वविद्यालय का सर्वश्रेष्ठ महाविद्यालय बनेगा
विधानसभा अध्यक्ष ने विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
रिपोर्ट आलोक कुमार तिवारी रीवा
रीवा एमपी : विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने देवतालाब के सरदार बल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय में अपने सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि देवतालाब में एक दशक पूर्व छात्रों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए कोई भी महाविद्यालय नही था। यहां के छात्रों को हायर सेकेण्डरी के पश्चात उच्च शिक्षा के लिए बाहर मऊगंज या रीवा के महाविद्यालयों में अध्ययन करने जाना पड़ता था। छात्राओं के लिए उच्च शिक्षा ग्रहण करना तो किसी सपने से कम नहीं था या तो वे देवतालाब से बाहर मऊगंज या रीवा जाकर महाविद्यालयों में प्रवेश लें या फिर हायर सेकेण्डरी के पश्चात बीच में ही शिक्षा रोककर घर में बैठ जाती थीं। उनकी इन मजबूरियों को समाजसेवी शिवपूजन शुक्ला ने समझा और मुझसे महाविद्यालय प्रारंभ कराने के लिए कहा। देवतालाब में छात्राओं की उच्च शिक्षा प्राप्त करने की उनकी मनोदशा को समझते हुए मुख्यमंत्री जी से देवतालाब में महाविद्यालय प्रारंभ कराने की मांग रखी। मुख्यमंत्री जी ने शिक्षा के क्षेत्र में प्राथमिकता देते हुए 2010 में महाविद्यालय प्रारंभ करने की स्वीकृत दी। प्रारंभ में महाविद्यालय हायर सेकेण्डरी स्कूल में लगता था। इसके बाद भवन की स्वीकृत प्राप्त हुई।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के छात्र-छात्राओं की शिक्षा के प्रति इतना समर्पण था कि मुख्यमंत्री जी के देवतालाब में भ्रमण के दौरान छात्राओं ने स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय प्रारंभ करने की मांग रखी। इसके पश्चात 50 छात्राओं ने विधानसभा भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री जी से मिलने पर स्नोत्तकोत्तर महाविद्यालय प्रारंभ करने के लिए कहा। छात्र-छात्राओं का यह सपना साकार हो गया है। अब इस महाविद्यालय में विज्ञान, कला एवं वाणिज्य विषय सहित 9 विषयों के स्नात्तकोत्तर कक्षाएं प्रारंभ हो गयी हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के प्रति छात्राओं की रूचि इसी बात से झलकती है कि महाविद्यालय में 60 प्रतिशत छात्राएं एवं 40 प्रतिशत छात्रों ने प्रवेश लिया है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय प्रारंभ होने के समय केवल 50 छात्रों ने ही प्रवेश लिया था आज इनकी संख्या बढ़कर 1200 हो गयी है। शीघ्र ही इस महाविद्यालय में 2 हजार छात्र अध्ययन करेंगे। उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय को सर्वसुविधायुक्त बनाया जायेगा। शीघ्र ही दूसरी एवं तीसरी मंजिल का निर्माण कर स्नात्तकोत्तर के छात्रों के बैठने की व्यवस्था की जायेगी।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मेरी मंशा है कि इस महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं शिक्षा के क्षेत्र में अपना नाम रोशन करें और अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय की प्रवीण्य सूची में छात्र-छात्राओं का नाम हो। उन्होंने कहा कि इसी लिए इस महाविद्यालय का नाम देश को एक सूत्र में बांधने वाले गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल का नाम रखा गया है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी शिक्षा के साथ समस्त विषयों के शिक्षक अध्ययन करायेगे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने शिक्षक दिवस के अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण के चित्र एवं सरस्वती माता के चित्र में माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य हरिनारायण गौतम ने शाल श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर विधानसभा अध्यक्ष का सम्मान किया।
उन्होंने महाविद्यालय परिसर में आयोजित विधायक कप 2023 के कबड़डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में सुरेन्द्र सिंह चंदेल, दिलीप सिंह, शरद मिश्रा, अवधेश मिश्रा, शिवपूजन शुक्ला, संजय सोनी, मन्नूलाल गुप्ता, रामनरेश निष्ठुर, जनसंपर्क सहायक पुष्पेन्द्र गौतम सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।