विधानसभा अध्यक्ष का कोरिगवां में किया गया नागरिक अभिनंदन
रिपोर्ट आलोक कुमार तिवारी रीवा
रीवा एमपी: . विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम का कोरिगवां में आमजनों द्वारा नागरिक अभिनंदन किया गया। ग्रामवासियों ने शाल श्री फल सौंपकर विधानसभा अध्यक्ष का स्वागत अभिनंदन किया।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि देवतालाब विधानसभा में विकास के कार्य सतत रूप से कराये जा रहे हैं। आवागमन की सुविधा को दृष्टिगत रखकर सड़कों, पुल-पुलियों के निर्माण के साथ ही पुरानी सड़कों के सुधार का कार्य प्रारंभ है। शिक्षा के क्षेत्र में देवतालाब महाविद्यालय में स्नातकोत्तर कक्षाओं का संचालन आरंभ हो गया है इसके अतिरिक्त जिले में सीएम राइज स्कूल भवनों का निर्माण कराया जा रहा है। शिक्षा के साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार के कार्य चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि हितग्राहीमूलक योजनाएं विधानसभा क्षेत्र में प्राथमिकता से लागू कर पात्र व्यक्तियों को उसका लाभ दिलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री जी द्वारा आरंभ की गई लाड़ली बहना योजना महिलाओं की आर्थिक तौर पर सशक्त कर रही हैं। उन्होंने उपस्थित जनों को आश्वस्त किया कि देवतालाब विधानसभा क्षेत्र को उत्कृष्ट विधानसभा बनाया जा रहा है। उन्होंने विकास के साथ समवेत रहने का आहवान किया। इस दौरान सुरेन्द्र सिंह चंदेल, अखिलेश सिंह, मध्यप्रदेश विधानसभा के जनसंपर्क सहायक पुष्पेन्द्र गौतम सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।