मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन ट्रेन आज होगी रामेश्वरम के लिए रवाना
रिपोर्ट आलोक कुमार तिवारी रीवा
रीवा एमपी: मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को एक तीर्थ की यात्रा नि:शुल्क कराई जाती है। इस योजना के तहत तीर्थयात्रियों को भोजन, आवास, नाश्ते, पानी आदि की नि:शुल्क व्यवस्था की जाती है। तीर्थदर्शन योजना के तहत 8 सितम्बर को तीर्थदर्शन ट्रेन प्रात: 11 बजे रीवा रेलवे स्टेशन से रामेश्वरम के लिए रवाना होगी। सभी तीर्थयात्री प्रात: 9 बजे तक रेलवे स्टेशन पहुंचकर अपने टिकट तथा परिचय पत्र प्राप्त कर लें। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन में अधिकारी और कर्मचारी तैनात रहेंगे। इस संबंध में प्रभारी अधिकारी धर्मार्थ संयुक्त कलेक्टर आरके सिन्हा ने बताया कि 200 तीर्थयात्री रामेश्वरम की तीर्थ यात्रा पर जा रहे हैं। यात्रियों की सुविधा एवं समन्वय के लिए एपीओ जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान जेएन श्रीवास्तव को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उनके साथ अंगरक्षक भी तैनात किए गए हैं। तीर्थयात्रा में शामिल वरिष्ठ नागरिक मौसम के अनुकूल कपड़े, दवाएं तथा दैनिक उपयोग की सामग्री अपने साथ अवश्य ले चलें। तीर्थ