कटाक्षखेल-जगतदेश-समाजराजनीतिरिपोर्टविचारहमारा गाँव

भदोही- भानीपुर गाँव में मौजूदा गौशाला की स्थिति नर्क से भी बदतर,thelankadaha

Report By – Abhishek Rai

पिछले साल केरल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द पर गौहत्या करने का आरोप लगा था. जिस पर खुद राहुल गांधी को सफाई दे रहे थे. लेकिन अब कांग्रेस अपनी छवि को सुधारने की कोशिश कर रही है. तभी तो मध्य प्रदेश चुनाव में अपना घोषणा पत्र जारी करते हुए कांग्रेस ने गाय को काफी अहमियत दी है. घोषणापत्र में वादा किया गया है कि हर पंचायत में गौशालाएं बनाई जाएंगी और गौमूत्र का कमर्शियल प्रोडक्शन भी शुरू किया जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं है कि पहली बार कांग्रेस ने गाय का सहारा लिया हो. गाय के मामले में कांग्रेस का एक उज्ज्वल इतिहास रहा है. इंदिरा गांधी के समय में भी कांग्रेस ने गाय के मुद्दे को भुनाया था.
गाय की राजनीति करने में भारतीय जनता पार्टी भी कम नही है, योगी आदित्यनाथ तो गायों पर बड़ी- बाते करते है, बड़े-2 दाँवो का प्रचार-प्रसार भी देखा गया लेकिन गाँव की राजनीति सिर्फ चुनाव और वोटबैंक तक ही सीमित है, गायों पर बड़ी-बड़ी बाते करने वाले लोग खुद ही गायों को सड़क बर बेसहारा छोड़ दे रहे है, गाय को भी अब लोग बस अपने फायदे के लिए देखते है, राजनीतिक पार्टियों ने जितनी गाय पर बाते की अगर उतना काम किया होता तो परिणाम आज कुछ और होता,

आज हम बात कर रहे है एक ऐसी गौशाला के बारे में जिसका प्रचार-प्रसार तो बड़े स्तर पर किया गया लेकिन जमीनी हकीकत देखेंगे तो आपके पैरो तले जमीन खिसक जाएगी, भदोही जिले के दुर्गागंज इलाके में एक गाँव है जिसका नाम भनीपुर है कुछ साल पहले सरकारी योजना के तहत गौशाला का निर्माण कराया गया था, शुरुवात में तो कुछ गायों की संख्या देखी गई लेकिन इस समय गौशाला की स्थिति ऐसी है जिसकी तुलना आप सीधे नर्क से कर सकते है, गौशाला क्षेत्र के चारों तरफ मानो ऐसा लग रहा हो जैसे गंगा बह रही हो, चुल्लू भर पानी से थोड़ा ज्यादा जहाँ पर आप डूबकर मर भी नही सकते और तैर कर निकल भी नही सकते, गैशाला निर्माण शायद उस तरीके से नही कराया गया जैसे होना चाहिए गायों के नाम पर ये बेहूदा कृत्य है,
: ग्राम प्रधान और सरकार पूरी तरह सो रहे है,सरकार ने भी गायों के लिए जो सर्वे कमेटी तैयार की है लगता है वो बस खाकर सो रहे है, अब देखने वाली बात ये है की सरकार और प्रशासन को इस गौशाला की सुधि कब आती है या फिर चुनाव का इंतजार करना पड़ेगा,

गायों के साथ ये अन्याय बर्दाश्त नही किया जाएगा, विश्व हिंदू, परिषद और आरएसएस वालो को इसका संज्ञान लेना चाहिए और उचित कार्यवाई की माँग करनी चाहिए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button