इटावा

जनपद में कलेक्टर अवनीश राय द्वारा नगर में पैदल भ्रमण गस्त किया

जनपद में कलेक्टर अवनीश राय द्वारा नगर में पैदल भ्रमण गस्त किया

विशाल समाचार नेटवर्क टीम इटावा

इटावा यूपी– जिलाधिकारी अवनीश राय ने बताया कि उनके द्वारा नगर इटावा का पैदल भ्रमण किया गया था जिसमें यह पाया गया था कि दुकानदारों द्वारा जगह-जगह नगर पालिका की नाली को बन्द कर नाली व सड़क की पटरी पर सामान रखकर अतिक्रमण कर लिया गया है जिससे आम नागरिकों को आवागमन में असुविधा तो हो ही रही है वहीं दूसरी ओर नाली की सफाई आदि में भी व्यवधाान उत्पन्न हो रहा है, जिसके कारण नगर में जगह-जगह जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।
उन्होंने बताया कि आम नागरिकों को जाम की समस्या व दुर्घटनाओं से बचाव हेतु नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान दिनांक 18 सितम्बर, 2023 से 29 सितम्बर, 2023 तक चलाया जायेगा। उन्होंने इस हेतु नगर मजिस्टेªट इटावा को सम्पूर्ण कार्यक्रम में नोडल अधिकारी, क्षेत्राधिकारी नगर को पुलिस विभाग का नोडल अधिकारी एवं सम्बन्धित थाना क्षेत्र के प्रभारियों की टीम गठित की है।
उन्होंने बताया कि दिनांक 18 सितम्बर, 2023 को नगर पालिका चौराहे से नौरंगाबाद चौराहे तक, दिनांक 19 सितम्बर, 2023 को नगर पालिका चौराहे से गाड़ीपुरा चौराहा, तहसील चौराहे तक, दिनांक 20 सितम्बर, 2023 को नगर पालिका चौराहे से बल्देव चौराहे तक, दिनांक 21 सितम्बर, 2023 को नौरंगाबाद चौराहे से रोडवेज बस स्टैण्ड तक, दिनांक 22 सितम्बर, 2023 को नगर पालिका चौराहे से टिक्सी टेम्पिल तक, दिनांक 23 सितम्बर, 2023 को शास्त्री चौराहे से मालगोदाम होते हुए नया बस स्टैण्ड तक, दिनांक 25 सितम्बर, 2023 को पक्का बाग तिराहे से नेशनल हाइवे तक, दिनांक 26 सितम्बर, 2023 को पक्का बाग तिराहे से सांई उत्सव गार्डन तक, दिनांक 27 सितम्बर, 2023 को भरथना चौराहे से मण्डी परिसर की ओर जाने वाली सड़क के दोनों ओर एवं दिनांक 29 सितम्बर, 2023 को भरथना चौराहे से लक्ष्मणवाटिका की ओर जाने वाली सड़क के दोनों ओर अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रतिदिन नगर में व्याप्त अतिक्रमण को नियमानुसार हटवाकर उसकी फोटोग्राफ तथा सूचना उपलब्ध करायेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button