पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा निःशुल्क ओ-लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण कराया जाता है
विशाल समाचार नेटवर्क टीम इटावा
इटावा यूपी: जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार तिवारी ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा निःशुल्क ओ-लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण कराया जाता है जिसके क्रम में प्रशिक्षणार्थियों द्वारा ऑंनलाइन आवेदन किया जाना एवं शैक्षिक व अन्य अभिलेखों को अपलोड किया जाना तथा आवेदन की प्रति डाउनलोड कर समस्त अभिलेखों सहित जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय में जमा किये जाने हेतु दिनांक 20 सितम्बर, 2023 तक निर्धारित है। इच्छुक आवेदक विभागीय वेबसाइट www.obccomputertraining.upsdc.gov.in पर ऑंनलाइन करने के उपरान्त समस्त शैक्षिक व अन्य वांछित अभिलेखों सहित ऑंनलाइन आवेदन पत्र दो प्रतियों में कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, इटावा के कक्ष संख्या 64, प्रथम तल, विकास भवन, इटावा में जमा करना सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी हेतु आवेदक ऑंप्शन ‘‘Directions for Students‘ पर क्लिक करके विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि आवेदन किये जाने हेतु ओवदक इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण हो, जिनके अभिभावक की वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र की रूपया 1,00,000/- से अधिक न हो, जिनकी उम्र 35 वर्ष से अधिक न हो, बेरोजगार हो, कहीं उच्च शिक्षा ग्रहण न कर रहे हों, विभाग द्वारा संचालित छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना से लाभान्वित न हो रहे हो अनिवार्य हैं। उक्त योजना हेतु अपलोड किये जाने वाले प्रपत्रों में पासपोर्ट साइज फोटो, आय प्रमाण पत्र की छायाप्रति, जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति, आधार कार्ड की छायाप्रति एवं हाई स्कूल एवं इण्टर मार्क शीट की छायाप्रति अनिवार्य है।