रीवा

कर्म और धर्म के समन्वय से आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त होता है – जनसंपर्क मंत्री

रिपोर्ट धर्मेंद्र गुप्ता मऊगंज

कर्म और धर्म के समन्वय से आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त होता है – जनसंपर्क मंत्री

बुद्ध स्मारक स्थल बुद्धवाटिका के विकास व सौन्दर्यीकरण का कार्य तत्काल प्रारंभ होगा – जनसम्पर्क मंत्री

 

रीवा एमपी:. सम्राट अशोक प्रियदर्शी धम्म विकास महासंघ के तत्वावधान में बुद्ध स्मारक स्थल बुद्धवाटिका के विकास एवं कृतज्ञता ज्ञापन कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के तौर संबोधित करते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जनसम्पर्क मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि कोठी कंपाउण्ड स्थित बुद्ध स्मारक स्थल बुद्धवाटिका के विकास व सौन्दर्यीकरण का कार्य तत्काल प्रांरभ किया जाएगा तथा इसे एक माह में पूरा करा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कर्म और धर्म के समन्वय से आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त होता है। भारत में जन्मे भगवान बुद्ध के अनुयायी संपूर्ण विश्व में हैं। रीवा में उनके स्मारक स्थल का निर्माण होना गौरव की बात है। श्री शुक्ल ने कहा कि विकास के कार्यो में आप सभी का समर्थन व सहयोग मिल रहा है जिससे रीवा दिनोंदिन उन्नति के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। जनसम्पर्क मंत्री ने कहा कि बाणसागर की सिंचाई की नहरों से जिले में तीन लाख एकड़ क्षेत्र में पानी पहुंचाया जा रहा है। शीघ्र ही 9 लाख एकड़ क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा देकर किसानों के खेतों में पानी पहुंचेगा। किसानों के समृद्ध होने से रीवा समृद्धशाली होगा। उन्होंने रीवा को संपन्न व समृद्धशाली बनाने का अपना सपना दोहराया। 

 

इस अवसर पर बुद्धसेवा मंडल के पदाधिकारियों ने भगवान बुद्ध स्मारक स्थल बुद्धवाटिका के निर्माण के लिए मंत्री श्री शुक्ल के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। उन्होंने कहा कि मंत्री श्री शुक्ल सामाजिक समरसता के प्रतीक हैं। उन्होंने रीवा में सभी धर्मों, जातियों एवं संप्रदायों के लिए कार्य किया है। इसी का परिणाम है कि रीवा में विकास की गंगा बह रही है और रीवा देश में अपना उत्कृष्ट स्थान हासिल कर रहा है। कार्यक्रम में मंत्री श्री शुक्ल ने भगवान बुद्ध की प्राचीनतम मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इस दौरान संजीव कुमार, बद्री प्रसाद कुशवाहा, प्रोफेसर राजमणि पटेल, बुद्धसेन पटेल, डॉ एमएल कुशवाहा, राजगोपाल मिश्रचारी सहित बुद्ध सेवा मण्डल पदाधिकारी सदस्य एवं स्थानीयजन उपस्थित रहे। 

  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button