समाज कल्याण स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यशाला आयोजित
रिपोर्ट दयाशंकर तिवारी पुणे
पुणे: समाज कल्याण स्थापना दिवस के अवसर पर आधुनिक कला, वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय, शिवाजी नगर में समाज कल्याण विभाग एवं आधुनिक कला, वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय के सहयोग से विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त विशाल लोंढे, मॉडर्न कॉलेज के प्राचार्य डाॅ. राजेंद्र झुंझरराव, राजनीति विज्ञान विभाग के प्रमुख दादाराम खोकले, बार्टी के परियोजना अधिकारी शीतल बंदगर, राजदूत उषा कांबले, तेजश्वनी कांबले, कीर्ति अखाड़े, मॉडर्न कॉलेज के समन्वयक सुल्तान इनामदार, आदिनाथ जेवियर आदि उपस्थित थे।
इस समय श्री. डॉ. लोंढे समाज कल्याण विभाग की बाबा साहेब अम्बेडकर स्वाधार योजना, महा-डीबीटी छात्रवृत्ति, सरकारी छात्रावास, विदेशी छात्रवृत्ति आदि छात्रोन्मुखी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं, व्यायाम, बदलती जीवनशैली और युवाओं के सामने आने वाली चुनौतियों पर मार्गदर्शन किया और छात्रों के साथ बातचीत करते हुए उनके प्रश्नों और शंकाओं का समाधान किया।