रिपोर्ट विशाल समाचार टीम सीतामढ़ी
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 एवं आगामी लोक सभा आम निर्वाचन आम निर्वाचन, 2024 के तैयारी हेतु अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर फोटो निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 एवं आगामी लोक सभा आम निर्वाचन आम निर्वाचन, 2024 के तैयारी हेतु अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर फोटो निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत् विभिन्न गतिविधियों की सभी संबंधित पदाधिकारियों एवं मान्यता पर प्राप्त सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ अपर समाहर्ता,राजस्व की अध्यक्षता में विमर्श कक्ष में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।
समीक्षात्मक बैठक से संबंधित एजेंडा पर विस्तृत चर्चा की गई :-
सतत् अद्यतीकरण अवधि में ऑनलाईन / ऑफलाईन के माध्यम से प्राप्त प्रपत्रों प्ररूप–6, 7 एवं 8 का निष्पादन की अद्यतन स्थिति ।
सतत् अद्यतीकरण अवधि एवं गृहवार सत्यापन के क्रम में विलोपित किये गये निर्वाचकों को प्रपत्र – 7 भरना एवं नोटिस किया जाना तथा अभिलेख तैयार किया जाना ।
निर्वाचक सूची अन्तर्गत कंट्रोल टेबल (मुख्य पृष्ठ) में संशोधन / अद्यतीकरण हेतु की जाने वाली कार्रवाई ।
भारत निर्वाचन आयोग के निदेश के आलोक में दोहरी प्रविष्टि (Multiple entry) के मामले में Format – A एवं स्थानांतरण ( Shifting) के मामले में Format-B से संबंधित निर्वाचकों को डाक के माध्यम से नोटिस भेजा जाना ।
प्रारूप–6, 7 एवं 8 का ERO Net से जेनरेटेड सूची प्रारूप – 9, 10, 11, 11A एवं 11B को ERMS पर अपलोड किये जाने का अद्यतन स्थिति ।
ERO Net पर Monthly Pulling Data को Download कर ERMS पर ERO Login के माध्यम से अपलोड किया जाना ।
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के अन्तर्गत की जाने वाली कार्रवाई :
अर्हता प्राप्त योग्य नागरिकों का निर्वाचक सूची में पंजीकरण किया जाना ।
निर्वाचक सूची अंतर्गत लिंगानुपात (Gender Ratio) एवं निर्वाचक जनसंख्या अनुपात (EP Ratio) में अपेक्षित सुधार किया जाना ।
अर्हता प्राप्त योग्य सभी युवा नागरिकों का पंजीकरण किया जाना। अर्हता प्राप्त दिव्यांगजनों का पंजीकरण किया जाना ।
दोहरी प्रविष्टि, मृत एवं स्थायी रूप से स्थानांतरित निर्वाचकों को नियमानुसार विलोपन की कार्रवाई किया जाना ।
निर्वाचकों का नाम एवं अन्य विवरणी में सुधार हेतु संशोधन की कार्रवाई किया जाना।
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत प्राप्त सभी दावा / आपत्ति का ससमय निष्पादन एवं अभिलेख तैयार किया जाना । विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 हेतु प्रपत्रों (6, 7 एवं 8) की उपलब्धता एवं अधियाचना। निर्वाचक सूची के प्रारूप प्रकाशन के पूर्व सभी मतदान केन्द्रों पर बी0एल0ओ0 की नियुक्ति सुनिश्चित किया जाना एवं बी०एल०ओ० से संबंधित अद्यतन सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराना ।
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के सफल कार्यान्वयन हेतु प्रखण्ड स्तर पर बी०एल०ओ० के साथ सप्ताहिक समीक्षा बैठक किया जाना ।
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दरम्यान बी०एल०ओ० द्वारा बी०एल०ए० के साथ समन्वय स्थापित कर दावा / आपत्ति प्राप्त किया जाना । स्वीप गतिविधि के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाना । 18-19 आयु समूह के निर्वाचकों के लिए कार्ययोजना तैयार करना तथा लिंगानुपात बढ़ाने हेतु विशेष कर ,महिलाओं के निबंधन हेतु ।
मतदान केन्द्रों पर ELC चुनाव पाठशाला एवं महाविद्यालय / 10+ विद्यालयों में ELC अंतर्गत भावी / युवा मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया में सहभागिता हेतु आवश्यक कार्रवाई किया जाना ।