02.11.2023 से 07.11.2023 तक आयोजित होने वाले प्रशिक्षण कायर्क्रम में ग्राम पंचायत, प्रतिनिधि, सचिव, राजस्व कानूनगो, लेखपाल एवं प्राथमिक विद्यालय,उच्च प्राथमिक विद्यालय,माध्यमिक,डिग्री कालेज के शिक्षकों को आपदा से बचाव के सम्बन्ध में प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है
रिपोर्ट विशाल समाचार टीम इटावा
इटावा यूपी: -अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने बताया है कि भारत सरकार,राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित विभिन्न आपदाओं से बचाव हेतु जनपद इटावा में दिनांक 02.11.2023 से 07.11.2023 तक आयोजित होने वाले प्रशिक्षण कायर्क्रम में ग्राम पंचायत, प्रतिनिधि, सचिव, राजस्व कानूनगो, लेखपाल एवं प्राथमिक विद्यालय,उच्च प्राथमिक विद्यालय,माध्यमिक,डिग्री कालेज के शिक्षकों को आपदा से बचाव के सम्बन्ध में प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, जिसके अन्तगर्त आज जनपद इटावा के 08 विकास खण्डों में कुल 790 प्रतिभागियों को 11 मास्टर ट्रेनर द्वारा समस्त दैवीय आपदा जैसे-लू प्रकोप, वज्रपात, आंधी तूफान, बचाव के सम्बन्ध में क्या करें,क्या न करें, बचाव व सावधानी के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य प्राकृतिक और मानव निर्मित खतरों पर बुनियादी समझ प्रदान करना, आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर जागरूकता प्रदान करना आदि की जानकारी प्रशिक्षण के दौरान दी गई। प्रशिक्षण के समय समस्त प्रतिभागियों को आई. ई. सी. मेटेरियल किट प्रदान की गई। आई. ई. सी. मेटेरियल किट में उपलब्ध सामग्री-पोस्टर, पैम्फलेट आदि ग्राम पंचायतों,स्कूल,डिग्री कालेज के विभिन्न सावर्जनिक स्थानों पर चस्पा किया जायेगा। मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित प्रतिनिधियों,कामिर्कों द्वारा आपदा से बचाव सम्बन्धी प्रशिक्षण ग्राम पंचायत सचिवालय भवन,ग्राम में स्थित विद्यालय में तथा सभी ग्राम वासियों स्कूल,डिग्री कालेज में छात्र-छात्राओ को प्रशिक्षण दिया जायेगा, जिसमें सी.डी. पर उपलब्ध कराई गयी लघु फिल्म एवं निदेर्शों को आम जन-मानस के समक्ष प्रोजेक्टर,टेलीवीजन के माध्यम से प्रदशिर्त किया जायेगा।