3– 11 -2023 से 11 -11 -2023 के मध्य इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में खादी ग्रामोद्योग एवं हतकरघा,सिल्क, एम.एस.एम.ई.मेले का आयोजन किया जाना है
रिपोर्ट विशाल समाचार टीम इटावा
इटावा यूपी: उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र, सुधीर कुमार ने बताया कि जनपद के समस्त ओडीओपी वस्त्र उत्पाद से संबंधित हस्तशिल्पियों, बुनकरो,कारीगरों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 3- 11 -2023 से 11 -11 -2023 के मध्य इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में खादी ग्रामोद्योग एवं हतकरघा,सिल्क, एम.एस.एम.ई.मेले का आयोजन किया जाना है। मेले में प्रतिभाग हेतु प्रत्येक प्रतिभागी को प्रति स्टॉल धनराशि रु. 66,667 का डिमांड ड्राफ्ट जो दीक्षा एडवरटाइजिंग एंड प्रिंटिंग प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ के नाम होगा, को प्रत्येक दशा में दिनांक 2- 11- 2013 तक कार्यालय जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र एचडी फील्ड इटावा को उपलब्ध कराना होगा। प्रतिभाग पर हुए व्यय की प्रतिपूर्ति हेतु प्रतिभागी , *एक जनपद एक उत्पाद* , *विपणन प्रोत्साहन योजना* के अंतर्गत स्टॉल दर यात्रा व्यय एवं माल ढुलाई की अदाएगी हेतु नियमानुसार आवेदन का पात्र होगा।